Jaivardhan News

Good News : राजसमंद के साथ प्रदेश के 10 जिलों में कोई नया कोरोना पॉजीटिव नहीं

Corona update 22.6.21 https://jaivardhannews.com/corona-update-in-rajasthan/

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। आज सोमवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 533 लोग रिकवर हुए, जबकि 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में अब तक 9,51,256 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं। इनमें 9,39,664 मरीज रिकवर हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब सिर्फ 2691 रह गई है।

हालांकि, अब तक 33 में से एक भी जिला कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। श्रीगंगानगर में सबसे कम 4 एक्टिव केस और चित्तौड़गढ़ व डूंगरपुर में 7-7 एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया और न ही कोई मौत हुई। इससे पहले रविवार को ऐसे 8 और शनिवार को छह जिले शामिल थे। इसके अलावा 17 जिले ऐसे हैं जिनमें पांच से भी कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।

अलवर में सबसे ज्यादा 53, जयपुर में 26 और जोधपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को अलवर में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। यहां सबसे ज्यादा 53 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 62 मरीज रिकवर हुए। लेकिन, मौत एक भी नहीं हुई। वहीं, जयपुर में 26 पॉजिटिव केस, एक मौत और 102 मरीज रिकवर हुए। इसके बाद जोधपुर में 10 पॉजिटिव केस मिले। यहां एक भी मौत नहीं हुई। जबकि 48 लोग कोरोना से रिकवर हुए। वहीं, 6 जिलों जिनमें भरतपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, गंगानगर, सीकर व उदयपुर है। यहां एक-एक मौत हुई।

इन 10 जिलों में मौत व संक्रमण का आंकड़ा हुआ जीरो
प्रदेश के बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर,जालौर, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। नाहीं, कोरोना का कोई एक भी नया पॉजिटिव केस आया। इसके अलावा अजमेर, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चुरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही, टोंक व उदयपुर में पांच और इससे भी कम पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, गंगानगर में 8, सीकर में 9 केस मिले।

जिले का नामआज नए संक्रमितआज मौतेंएक्टिव केस
अजमेर3070
अलवर530389
बांसवाड़ा0012
बारां1010
बाड़मेर2062
भरतपुर0112
भीलवाड़ा1033
बीकानेर50163
बूंदी007
चित्तौड़गढ़0014
चुरू2064
दौसा0054
धौलपुर007
डूंगरपुर004
गंगानगर81118
हनुमानगढ़51157
जयपुर261558
जैसलमेर2047
जालौर007
झालावाड़3032
झुंझुनूं20121
जोधपुर100179
करौली0015
कोटा4036
नागौर1036
पाली4051
प्रतापगढ़2045
राजसमंद0022
सवाईमाधोपुर0013
सीकर91120
सिरोही2064
टोंक1065
उदयपुर51104
Exit mobile version