राजसमंद। जिले में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को एक ही दिन में सात मौतें हाे गई।। इनमें केलवा निवासी महिला वरदी बाई (32), झीलवाड़ा निवासी वृद्धा जेठी बाई (63), भीम निवासी वृद्ध चांदमल जैन (73), धांयला निवासी माधवलाल (37), केलवा निवासी वृद्ध मानाराम (65), खमनोर सेमल निवासी वृद्धा रूपा बाई (78), आमेट शंभुपुरा निवासी तारा कुमावत (48) की मौत हो गई।
मई के 16 दिनों में 46 लाेगाें की मौतें हो चुकी है। जबकि अब तक के काेराेनाकाल में सर्वाधिक संक्रमण वाले माह अप्रैल में सिर्फ 14 मौतें हुई थी। हालांकि ये माैतें चिकित्सा विभाग बता रहा है। इनके अलावा भी जिले में सैकड़ाें लाेगाें की जान जा रही है। रविवार को जिले में 250 नए कोरोना पॉजिटिव आए। सर्वाधिक पाॅजिटिव राजसमंद ब्लॉक में 56, आरके अस्पताल में 47, भीम ब्लॉक में 43 कोरोना पॉजिटिव अाए। मई के 16 दिनों में से 15 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो साै से ज्यादा रहा है। मइर् के 16 दिन में से सिर्फ एक दिन ही मरीजाें का आंकड़ा दो सौ से कम रहा।
अब तक मई में 16 दिनों में 4932 पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को जिले भर में 740 सैंपल लिए गए। अब तक जिले में कुल 15 हजार 942 पॉजिटिव आए हैं। जिले में एक्टिव केस 3356 हैं। जबकि 12 हजार 475 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अब तक जिले में कुल एक लाख 66 हजार 864 की सैंपलिंग की जा चुकी है।