राजसमंद। वातावरण शुद्धि के लिहाज से राजसमंद शहर के किशोरनगर मंडा में एक आध्यात्मिक प्रयोग किया गया। इस कॉलोनी में 201 घरों में संध्या के वक्त एक साथ जूम एप के जरिये सोशल प्लेटफॉर्म पर जुडकऱ लोगों ने एक ही समय हर घर में विषाणुनाशक औषधियों से धूप व सामूहिक अनुष्ठान किया।
एक घंटे तक हर घर में औषधीय अनुष्ठान से हुए धुएं से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध किया गया। कॉलोनी के विजय पालीवाल व सुभाष पालीवाल ने बताया कि वनौषधि कपूर काचरी, नागरमोथा, देवदारू, चीड़, दारू हल्दी, हाउबेर, इन्द्र जौ, लाल चंदन, बेल, गुलाब पत्ती, बहेड़ा, पलाश बीज, हरड़, नीम, गिलोय, बाउची, आंवला, कपूर, नीम के पत्ते, लौंग, सरसों, गूगल, गाय का घी आदि के मिश्रण से साकल्य बनाकर धुआं किया गया। साथ ही कॉलोनी के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ, गायत्री मंत्रों का जाप, महामृत्युंजय मंत्र, विषाणुनाशक वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। इस दौरान कॉलोनी के लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की । उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर मास्क, सोशल डिस्टेंस रखेंगे तो ही कोरोना की चेन टूटेगी। भरत पालीवाल, जीवनसिंह चारण, प्रवीण पालीवाल, बलवीरसिंह गौड़, राजेंद्रसिंह, गोपाल मंत्री, हिमांशु, आनन्द पालीवाल सहित कॉलोनी के सभी लोगों ने मिलकर यह प्रयोग किया। इसके तहत चारभुजा मंदिर, गायत्री मां, जेलेश्वर महादेव व हनुमानजी मंदिर के लाइव दर्शन भी जूम एप के जरिये कराए गए।