Jaivardhan News

भीम- देवगढ़ क्षेत्र में युवाओं के लिए वैक्सीन खरीदने के लिए विधायक दिए तीन करोड़

COVID Vaccination https://jaivardhannews.com/corona-vaccine-bhim-mla-fund/

भीम। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर उल्लेख किया है कि उनका यह फैसला मानवीय आधार तथा कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर के मध्यनजर अत्यंत प्रशसनीय एवं स्वागत योग्य है कि राजस्थान में 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के आयु वर्ग के युवाओ को तुरंत प्रभाव से कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा । इस फैसले से युवावर्ग को कोरोना महामारी से लड़ने की शक्ति प्राप्त होगी और सुरक्षित रहेंगे । विधायक रावत ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह और प्रबल इच्छा व्यक्त की है कि भीम विधानसभा क्षेत्र के 18 वर्ष और अधिक की आयु के युवाओं को यह वैक्सीन लगाने हेतु विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की कृपा करे ताकि युवा वर्ग कोरोना महामारी की चपेट में आने से बच सके । इससे पहले भी भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने विधायक कोष से 69 लाख 44 हजार की राशि 4 आईसीयू वेन्टीलेटर, 10 बीपेप मशीन, 10 ऑक्सीजन कॉसेन्ट्रेशन मशीन की खरीद हेतु समर्पित की है । विधायक रावत ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर से कारगर तरीके से निपट रही है तथा धन और संसाधन की कोई कमी नहीं छोड़ रही है । विधायक रावत ने पुनः अपील की है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशो का जनता कड़ाई से पालन करें जो कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिये एक कारगर तरीका है । सभी आवश्यक रूप से मास्क लगाये, दो गज की दूरी बनाए रखे तथा अतिआवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले  और विशेषतौर से शादी-ब्याह के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करे ।  

Exit mobile version