वैक्सीन लगाने में राजस्थान ने कमाल कर दिया है। प्रदेश में 3 मई तक कुल 1.32 करोड़ डोज लग चुकी हैं। 1.08 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक डोज तो लग ही चुकी है। यह प्रदेश की कुल आबादी का 17.27% है। अपनी इतनी आबादी को टीका लगाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां 1.28 करोड़ डोज लग चुकी हैं।
यहां 15.92% आबादी को कम से कम एक टीका लग चुका है। हालांकि, महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1.63 करोड़ डोज लग चुकी हैं। मगर उसने अभी अपनी आबादी के महज 11.16% लोगों को ही टीका लगवा पाया है। कुल टीके लगवाने में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान का देश में दूसरा नंबर है। राजस्थान ने अब 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके लगवाने में गति पकड़ी है इसलिए हम देश में सबसे अधिक आबादी को कवर करने वाला प्रदेश बनने के बाद सबसे अधिक टीके लगाने में भी नंबर-1 हो सकते हैं।
3 मई को राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के 49628 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया, जो देश में सर्वाधिक था। प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 78,293 लोग टीका लगवा चुके हैं, जबकि देश में करीब 4.5 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
प्रतापगढ़ में सबसे कम आबादी कवर
जिला कुल टीक आबादी कवर प्रतापगढ़ 1.16 लाख 10.43% दौसा 2.19 10.51%
टोंक 1.99 10.97% स. माधोपुर 2.16 12.59% जैसलमेर 1.22 14.25%
…और प्रदेश में अजमेर सबसे ऊपर जयपुर 15.5% के साथ तीसरे पर
जिला कुल टीके आबादी कवर
अजमेर 5.92 लाख 17.89%
अलवर 8.09 17.18%
झुंझुनूं 4.64 16.93%
जयपुर 13.20 15.54%
बीकानेर 5.17 15.19%
बाड़मेर 4.86 14.59%
जोधपुर 7.00 14.50%
सीकर 4.61 13.42%
नागौर 8.275 12.49%
उदयपुर 5.19 11.75 %