Jaivardhan News

कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा ऑनलाइन प्रतियोगिता में धु्रव का प्लेटिनम सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान के लिए चयन

01 93 https://jaivardhannews.com/corona-will-lose-india-will-win-online-competition/

राजसमंद। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी उदयपुर एवं विधिक सेवा समिति न्यायालय वल्लभनगर के साझे मेें नेशनल गोल्ड टेलेंट भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कोरोनाकाल के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित हुआ। जिसमें जिले के 3 प्रतिभागियों का चयन हुआ जिनमें हस्तिनापुर कांकरोली निवासी धु्रव त्रिपाठी के श्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा प्लेटिनम सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान के लिए चयन हुआ। गिलुंड निवासी अनीश व्यास और बागोल निवासी दुर्गा गायरी का चयन सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान के लिए चयन हुआ।

इस प्रतियोगिता में देशभर के युवा वक्ताओं ने भाग लिया जिसमें श्रेष्ठ 12 प्रतिभागियों का प्लैटिनम सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरानाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का विषय कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा पर प्रतिभागी घर बैठे नेशनल भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि न्यायाधीश महेन्द्र कुमार टांक, सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर थे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी भींडर से सौमेश्वर द्विवेदी एवं ईन्टाली के ग्रामविकास अधिकारी मांगीलाल आमेटा थे। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा एवं लॉकडाउन के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version