Jaivardhan News

Doctor Advice : अजवाइन खाने के अनगिनत फायदे, कई बीमारियों से मिलती है राहत

Celery https://jaivardhannews.com/countless-benefits-of-eating-celery/

अजवाइन लगभग हर घर की रसोई में मिल जाती है। इसे आम तौर पर खाने में डालते हैं, मगर आपका बताए कि यह एक बहुत ही अच्छी औषधि है, जिसके नियमित सेवन से कई बीमारियों से राहत भी मिलती है। चिकित्सा विशेषज्ञ इसके अनगिनत फायदे बताते हैं, जिससे कई बीमारियों में राहत भी मिलती है। कहते हैं कि अजवाइन आपके पेट में अन्न को हजम करती है। सर्दी, खांसी, जुखाम में भी अजवाइन लाभयदायक है। कपड़़े में बांधकर गर्म करके सूंघने से सर्दी जुखाम से आरात मिलता है और इसका काढ़ा बनाकर भी पीया जा सकता है। कफ वाली खांसी हो, तब भी इसे सौ ग्राम अजवाइन में दो ग्राम घी व पांच ग्राम शहद मिलाकर ले सकते हैं। पेट में कीड़े होने पर अजवाइन का उपयोग लाभदायक है।

अजवाइन के प्रमुख बिन्दु

डॉ.तत्सवितु व्यास
सु-जोक थेरेपिस्ट (एक्यूप्रेशर)
एवं प्राकृतिक सलाहकार
Mob. 98272 78715

Exit mobile version