Jaivardhan News

Court Decision : सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद में यातायात सलाहकार की हत्या के 4 दोषियों को उम्रकैद

Court decision on Murder case https://jaivardhannews.com/court-decision-on-youth-murder-in-rajsamand/

Court Decision : भीम थाना क्षेत्र के शक्करगढ़ में 6 साल पहले सिगरेट के पैसे देने को लेकर ढाबा संचालक और यातायात सलाहकार में मारपीट हो गई थी। इसमें यातायात सलाहकार की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल ने मंगलवार को सुनवाई की। प्रकरण में ढाबा संचालक सहित चार लोगों को दोषी करार देकर आजीवन कारावास सहित एक लाख 4 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। Murder accused punished

Rajsamand news today : न्यायाधीश काछवाल ने शक्करगढ़ भीम निवासी हंसराज पुत्र गेहरीलाल गर्ग, मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल गर्ग, मीनाक्षी पत्नी हंसराज व मंजू देवी पत्नी मुकेश गर्ग को हत्या का दोषी माना। लोक अभियोजक रामलाल जाट ने न्यायालय में पैरवी करते हुए 29 गवाह, 75 दस्तावेज एवं 17 आर्टिकल पेश किए। आरोपियों के खिलाफ 2 मई 2018 को पप्पूराम विश्नोई ने अपने भाई बनवारी लाल की हत्या होने की रिपोर्ट दी थी। बरार के यातायात सलाहाकार बनवारीलाल, पप्पूराम व रामलाल शक्करगढ़ में जंभेश्वर होटल चलाते हैं। बनवारीलाल बरार में यातायात सलाहाकार का काम भी करता है।

ये भी पढ़ें : Jaipur Fire Incident : टैंकर ब्लास्ट के पांचवे दिन भी बस खलासी का सुराग नहीं, एक शव लावारिस

Court’s decision on murder : ये था घटनाक्रम

Court’s decision on murder : 1 मई, 2018 की शाम लगभग 8 बजे, मुकेशसिंह रावत ने एक घटना की जानकारी दी। उनके अनुसार, शक्करगढ़ चौराहे पर स्थित मीटूसिंह की होटल के सामने, बनवारी और लक्ष्मणसिंह के बीच किसी लाइसेंस को लेकर विवाद हुआ था। इसके साथ ही, तुलसी पेट्रोल पंप पर ढाबा चलाने वाले मुकेश गर्ग (निवासी शक्करगढ़) ने सिगरेट के पैसे को लेकर खूमाराम के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद, बनवारी और खूमाराम अपनी बोलरो गाड़ी से होटल की ओर गए। होटल पहुंचने पर, खूमाराम ने बताया कि मारपीट के कारण उसकी छाती में दर्द हो रहा है। बनवारी ने खूमाराम को तुरंत अस्पताल ले जाया, जहां उसका इलाज करवाया गया और बाद में उसे वापस लाया गया। 1 मई, 2018 की शाम को बनवारी अपनी गाड़ी में डीजल भरवाकर होटल की ओर लौट रहा था। होटल के सामने ही मुकेश गर्ग ने बनवारी की गाड़ी का कांच तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मुकेश गर्ग ने बनवारी को घसीटते हुए सड़क पार कर पेट्रोल पंप के सामने ले गया। इस दौरान मुकेश की पत्नी मंजू, उसका बेटा ललित और उसका भाई हंसराज भी लाठियों से बनवारी पर हमला कर रहे थे। मारपीट के दौरान बनवारी के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले व्यक्ति ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस और हाईवे मोबाइल को दी। दुर्भाग्यवश, बनवारी की इस घटना में मौत हो गई। Man Murder in Bhim

ये भी पढ़ें : Jaipur Fire Incident : जिस गैस टैंकर के ब्लास्ट से धधका जयपुर, उसका ड्राइवर कैसे बचा जिंदा

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version