Cricket competition : राजसमंद के सेन्ट पॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 68वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर है! सोमवार को मैदान में चौके-छक्कों की बारिश हुई। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। जीत के लिए हर टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।
Rajsamand news today : प्रतियोगिता के केन्द्राध्यक्ष एंव प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जीत के लिये चौके – छक्के लगाकर अपने खेल कोशल का प्रर्दशन किया। बताया कि सोमवार को प्रातःकालीन सेशन में सेन्ट पॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खेल मैदान पर सेन्टपॉल स्कूल के प्रबन्धक फादर बेसिल वसुनिया ने खिलाडी बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर अपना आशिर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के संयोजक रेण कुंवर राणावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर, उदयपुर, अजमेर व हनुमानगढ़ की टीमें अपना दमखम दिखाते हुवे फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए जोर अजमाइस करेगी।
आज के मुकाबलों के परिणाम
प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर व मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि कोर्ट नं. 1 सेन्ट पॉल स्कूल खेल मैदान के प्रभारी निर्मल सनाढ्य के अनुसार बीकानेर बनाम चुरू के मध्य खेले गए क्वाटर फाईनल मैच में बीकानेर की मनीषा के 46 रन की बदौलत कुल 94 रन बनाकर बीकानेर टीम 27 रन से विजयी रही, जिसके खिलाफ चुरू टीम मात्र 67 रन पर ही धराशायी हो गई। दूसरा क्वाटर फाईनल सेन्ट पॉल्स स्कूल खेल मैदान पर जयपुर बनाम उदयपुर के बीच खेला गया। जिसमें उदयुपर की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया। उदयपुर की नताशा ने 4 चौके लगाकर कुल 32 रन बनाए। जिससे उदयपुर टीम का कुल स्कोर 96 हो गया। मुकाबले में जयपुर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम की गौरवी ने 2 छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए व अन्नु ने 2 चौके लगाकर कुल 25 रन बनाये, परन्तु निर्धारित 12 ओवर में जयपुर की टीम 90 रन पर ही सिमट गई ।अन्त में उदयपुर टीम 6 रनों से विजयी हुई। कोर्ट नं 2 पर प्रभारी राजेश गुर्जर के अनुसार प्रातःकालीन सेशन में प्री-क्वाटर मैच चित्तौड़ बनाम कोटा के बीच हुआ। जिसमें कोटा 9 विकेट से जीत हासिल कर क्वाटर फाईनल में पहुंची। कोर्ट नं. 3 पर जे.के. स्टेडियम के प्रभारी ख्यालीलाल विजयवर्गीय के अनुसार प्रथम क्वाटर फाईनल कोटा बनाम हनुमानगढ के बीच खेला गया। जिसमें हनुमानगढ़ टीम 41 रन से विजयी रही ।हनुमानगढ की संजु ने सर्वाधिक 40 रन का स्कोर खडा किया। इसी तरह दूसरे मैच में बालोतरा बनाम अजमेर के मैच में अजमेर टीम 29 रनों से विजयी हुई। जिसमें अजमेर की रोशल ने 41 रन बनाते हुए 2 कैच भी लिये जिसके बदौलत अजमेर टीम सेमीफाईनल में अपनी जगह बनाई ।
कल होंगें सेमीफाइनल
राजसमंद में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में कल यानी 8 तारीख को सेमीफाइनल और हार्डलाइन मैच खेले जाएंगे। खेल सचिव माध्यमिक शिक्षा, राजसमंद, मुकेश पालीवाल ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे सेन्ट पॉल स्कूल के मैदान पर बीकानेर और उदयपुर के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। वहीं, जे.के. स्टेडियम में अजमेर और हनुमानगढ़ की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों सेमीफाइनल हारने वाली टीमें दिन में 2 बजे सेन्ट पॉल स्कूल में हार्डलाइन मैच खेलेंगी। सेमीफाइनल मैच 15-15 ओवर के होंगे और हार्डलाइन मैच 10 ओवर का खेला जाएगा।