Rajsamand news today 01 https://jaivardhannews.com/cricket-competition-in-mandawar-rajsamand/

Cricket Competition : ग्राम पंचायत मण्डावर के खेल मैदान पर सरपंच प्यारी कुमारी जसवंत सिंह चौहान के सानिध्य में दो दिवसीय मण्डावर क्रिकेट रोमांच ( मण्डावर प्रीमियर लीग 2024) का आयोजन किया गया। जिसमें बामनिया विजेता बनी तथा चतरपुरा उपविजेता रही।

Rajsamand News today : आयोजक जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ टीम नामाकाकर, सिरोला, ठाकडा, डूंगातो की गुआर, चतरपुरा, बामणिया, रोहिड़ा तथा बादरिया ने भाग लिया। ग्रुप मैच में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चतरपुरा बनाम सिरोला हुआ। जिसमें चतरपुरा विजय रहा। दूसरे मुकाबले में बामनिया बनाम डूंगातो की गुआर में बामनिया विजयी रही। फाइनल मुकाबले में बामणिया और चतरपुरा का मुकाबला हुआ। जिसमें बामणिया ने जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ़ द सीरीज शैलेंद्र सिंह, बेस्ट बैट्समैन भंवर सिंह, बेस्ट विकेट कीपर नरेंद्र सिंह, बेस्ट बॉलर देवेंद्र सिंह, बेस्ट फील्डर गजेंद्र सिंह व जीवन सिंह रहे। बेस्ट अम्पायर प्रभु सिंह व पप्पूनाथ रहे।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/cricket-competition-in-mandawar-rajsamand/

Mandawar Village News : समापन समारोह में शिक्षाविद प्रताप सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को निरन्तर प्रेक्टिस करने की बात कही। सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने सफल आयोजन में खिलाड़ियों, ग्रामीणों व सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को खेल के साथ साथ अध्ययन में भी सामंजस्य बनाने की बात कही। जसवन्त सिंह ने आगामी खेल व अन्य कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर थानेदार लाल सिंह, उपसरपंच सुभाष सिंह, पूरन सिंह, भैरू सिंह, सोहन सिंह, मोहन सिंह, टिल सिंह, मकनसिंह, प्रेमसिंह, खंगार सिंह, भगवान सिंह, अमर सिंह, नारायण सिंह, दिलीप सिंह, रमेश सिंह, उम्मेद सिंह, संजय चावला आदि मौजूद थे। Bhim Devgarh News

Best investment plan : सिर्फ 70 रुपये का निवेश करें और बनें लखपति : पोस्ट ऑफिस की अद्भुत स्कीम

Best Player in Cricket : यह चुने गए बेस्ट प्लेयर

Rajsamand news today 02 https://jaivardhannews.com/cricket-competition-in-mandawar-rajsamand/

Best Player in Cricket : टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर के रूप में देवेंद्र सिंह, हरीश सिंह, किशन सिंह, हुक्म सिंह, रणजीत सिंह, हरीश सिंह, ललित सिंह, गजेंद्र सिंह, भंवर सिंह, नरपत सिंह, चन्दन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, कैलाश सिंह, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय सिंह, संजय चावला, ललित किशोर सिंह, भपेंद्र सिंह, जीवन सिंह, गणपत सिंह, संपत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कन्हैयालाल, शिवराज सिंह चुने गए।

ये भी पढ़ें : Financial Growth 2025 : नए साल में 5 स्मार्ट तरीके से निवेश कर सोते सोते आमदनी बढ़ाए

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/cricket-competition-in-mandawar-rajsamand/

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com