Cricket Compition 01 https://jaivardhannews.com/cricket-compition-vaishnav-premier-league/

Cricket Compition : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के खेल स्टेडियम में चल रही वैष्णव बैरागी समाज की छः दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। वैष्णव प्रीमियर लीग 2024 में सोमवार को एसबीएम क्लब राजसमंद व सरदारगढ़ तहसील बालाजी क्लब डिंगरोल टीम के मध्य में रोचक मुकाबला हुआ जिसमें ने निर्धारित 12 ओवर में 117 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते एसबीएम क्लब राजसमंद ने 11.5 ओवर में 118 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच एसबीएम क्लब राजसमंद यशदीप वैष्णव रहे।

Jaivardhan news whatsapp channel

Rajsamand news today : कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एसबीएम क्लब राजसमंद को ट्राफी, इकतीस हजार रुपए की नकद राशि व सभी खिलाड़ियों को मोमेंट्स प्रदान किए। साथ ही उप विजेता सरदारगढ़ तहसील बालाजी क्लब डिंगरोल को ट्राफी, पन्द्रह हजार रुपए की नकद राशि व सभी खिलाड़ियों को मोमेंट्स पारितोषिक में भेंट की। खेल प्रभारी श्रवण वैष्णव ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज व मैन ऑफ द सीरीज बालाजी क्लब के मोहित वैष्णव जोधपुर, बेस्ट बाॅलर सियाराम क्लब सियाणा के हर्षित वैष्णव, बेस्ट फिल्डर सियाणा के राहुल वैष्णव को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा विगत दो वर्षों में कक्षा 10 वीं बोर्ड व बारहवीं बोर्ड में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले वैष्णव समाज के कुल 75 मेधावी छात्र छात्राओं को, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गोपाल वैष्णव ने छः दिवसीय वैष्णव प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। संचालन शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ व श्रवण वैष्णव जेतपुरा ने किया। आभार सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव तासोल ने किया।

ये भी देखें : Gautam Adani : ने रचा इतिहास : साल के अंत में छू ली नई ऊंचाई, Mukesh Ambani के करीब पहुंचे

Vaishnav premier league 2024 : इनका हुआ सम्मान

Cricket Compition 02 https://jaivardhannews.com/cricket-compition-vaishnav-premier-league/

Vaishnav premier league 2024 : इस अवसर पर अतिथि पुष्कर वैष्णव मेहंदूरीया, गोर्वधन दास वैष्णव जीडी, पप्पू दास कुंवारियां, मुकेश, खुशाल वैष्णव चारभुजा, आयोजन कमेटी के संयोजक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, संरक्षक रमेश वैष्णव सरदारगढ़, राजू वैष्णव आमेट, अशोक वैष्णव आमेट, मुकेश वैष्णव सियाणा, बजरंग दास आगरिया, पीयूष वैष्णव आमेट, मुकेश वैष्णव सियाणा, कार्यकर्ता श्रवण वैष्णव जेतपुरा, भरत वैष्णव सियाणा, उत्सव वैष्णव सियाणा, विष्णु वैष्णव, मुरली वैष्णव गुगली, करण वैष्णव, प्रकाश वैष्णव आईडाणा, लविश वैष्णव सरदारगढ़, रोशन दास डिंगरोल, आयुष वैष्णव पडासली, राहुल आमेट, अम्पायर गौतम माली, किशन लौहार , स्कोरर संजू सिंह राणावत, गौरव शर्मा, सौरभ शर्मा व प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल क्रिकेट विथ सीताराम चैनल टीम आदि को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। Cricket of Vaishnav Samaj

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/cricket-compition-vaishnav-premier-league/

Amet news : ये रहे उपस्थित

Amet news : प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव, युवा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति प्राध्यापक बंशी दास वैष्णव, महामंत्री राजू वैष्णव, उपाध्यक्ष देवेन्द्र वैष्णव, रमेश वैष्णव सरदारगढ़, लोकेश वैष्णव निझरना एसबीएम, धर्मेंद्र वैष्णव मंगल चाय, पूर्व माद सरपंच लक्ष्मण दास वैष्णव, मनीष वैष्णव, भैरूलाल, जमना दास वैष्णव जयमाला, कवयित्री वीणा वैष्णव, एडवोकेट अशोक वैष्णव, प्रहलाद राय वैष्णव, चंद्र प्रकाश वैष्णव, शिवदास बैरागी राजसमंद, बाबू दास वैष्णव, सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव तासोल, रतन दास वैष्णव मुम्बई, इन्द्र दास वैष्णव कितेला, बजरंग दास वैष्णव आगरिया, मांगी दास, हीरादास, राधेश्याम दास आगरिया, सूरेश दास गुगली, भरत पड़ासली, जीगर वैष्णव, गणपत दास, जगदीश, राधेश्याम पीपली, रमेश दास, पूरण दास बजरंग यात्रा कुंवारियां, प्रकाश, मुकेश वैष्णव सियाणा, भरत सेलागुढ़ा, प्रताप वैष्णव बीकानेर, देवी दास, भरत डिंगरोल, पवन वैष्णव, महेंद्र वैष्णव आगरिया आदि थे ।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com