2 https://jaivardhannews.com/crime-news/

राजसमंद। रावों का खेड़ा निवासी एक दम्पती गलवा अस्पताल में उपचार कराकर पुन: गांव लौटते समय रास्ते में कार आए बादमाशों ने लुट कर ली। बदमाशों ने दम्पती से सोने के टॉप्स व नकदी लेकर भाग गए।

जानकारी के अनुसार बालूराम कुमावत (65) व खेमी बाई कुमावत (60) मंगलवार को ईलाज के लिए गलवा गए थे। वहां से दोनों मोटरसाइकिल पर वापस अपने गांव रावाखेड़ा की तरफ आ रहे थे कि गलवा से ओलना खेड़ा रोड़ पर वीरवास रास्ते के पास एक कार में आए चार बदमाशों ने बाइक सवार दम्पती से मादड़ी जाने का रास्ता पूछा। दम्पती कार सवार बदमाशों को रास्ता बता रहे थे उसी दौरान उन्होंने नीचे उतरते ही वृद्ध दम्पती से लूट कर दी। बाइक चालक वृद्ध के जेब से नकदी निकाल ली, वहीं बाइक सवार वृद्धा के कान में पहने हुए सोने के टॉप्स छीन लिए तथा मौके से कार लेकर फरार हो गए।

दम्पती ने बताया कि कार में चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति पेंट-शर्ट पहने हुए थे एवं सिर पर कपड़ा बांध रखा था। लूट के बाद दम्पती डर गया डर के मारे चिल्लाने लगे तो रास्ते से गुजरते राहगीरों ने उनकी मदद करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर सरदारगढ पुलिस चौकी से कांस्टेबल हंसराज पहुंचे। वृद्ध दम्पती ने पुलिस को बदमाशों के जाने का रास्ता बताया। वारदात के बाद पुलिस ने तलाश के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कराई। देर रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया।