Crime News : लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर कांकरोली थाना पुलिस ने 3 लाख रुपए की नशीली ड्रग के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई संगीन धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ड्रग्स को बरामद कर लिया। साथ ही कहां से लाया व कहां आपूर्ति करने वाला था, इसको लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलस को उम्मीद है कि कई खुलासे हो सकते हैं।
Rajsamand जिला पुलिस अधीक्षक IPS Manish Tripathi ने बताया कि एएसपी महेन्द्र पारीक के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह के सुपरविजन में अवैध मदार्थ की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत कांकरोली थाना प्रभारी अनवंतसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने नशीली ड्रग्स एमडीएमए के साथ कांकरोली थाने के हिस्ट्रीशीटर व शातिर बदमाश शंकर उर्फ चिकिया को गिरफ्तार किया है। सोढा ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर भाणा से कांकरोली की तरफ थाने का हिस्ट्रीशीटर शंकर उर्फ चिकिया नशीली ड्रग्स एमडीएमए लेकर जा रहा है। इस पर राजसमंद झील किनारे स्थित एरिगेशन पाल के पास पहुंचे, जहां पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान शंकर उर्फ चिकिया पुत्र सोहनलाल गमेती निवासी भीलमंगरी, कांकरोली को रोककर तलाशी लेने पर उसकी जेब से नशीली ड्रग्स एमडीएमए मिली, जिसकी बाजार में कीमत करीब तीन लाख रुपए है। आरोपी शंकर उर्फ चिकिया कांकरोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्व संगीन धाराओ में 11 मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब्त नशीला पदार्थ नशा करने वाले नशेडियो को बेचने के लिए लाया है। पुलिस की इस कार्रवाई में सीआई हनवन्तसिंह, एएसआई बहादुर लाल, हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल हिम्मत सिंह, महेन्द्र, मूलचन्द, विनोद एवं अनिल आदि शामिल है।
Kankroli Police : अवैध हथियार के साथ हार्डकोर आरोपी गिरफ्तार
Kankroli Police : एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में कांकरोली पुलिस ने राजसमंद शहर में कृषि मंडी कांकरोली में जाने वाले लोगों को छुर्रा दिखाकर डराने, धमकाने वाले शातिर बदमाश सद्दाम हुसैन (33) पुत्र इस्माईल खान निवासी पीथलवडी कला, थाना छोटी सादडी, जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शातिर प्रवृति का होकर एक हार्डकोर अपराधी है। जिसके विरूद्ध उदयपुर संभाग के विभिन्न थानों देवगढ, आमेट, नाथद्वारा, राजनगर, केलवा, कपासन, कोतवाली, चितौडगढ, कोतवाली, भीलवाड़ा में चोरी, लूट, डकैती व मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है।