Jaivardhan News

Crime : राजनगर में चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार

01 88 https://jaivardhannews.com/crime-police-arrested-three-accused-of-knife-in-rajnagar-in-12-hours/

राजनगर में कलेक्ट्री के पास चाकूबाजी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अवैध संबंध के शक में एचएस शाकिर पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्री कार्यालय व कलेक्टर निवास के बीच जेके गार्डन में हुई चाकूबाजी के आरोपियों काे पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार करते हुए चाकू बरामद किया। आराेपी दीपक की मां के साथ एचएस शाकिर के अवैध संबंधों के चलते दीपक से आए दिन झगड़ा हाेता और दीपक मारपीट से परेशान हाेकर दाेस्ताें के साथ मिलकर एचएस शाकिर पर हमला कर दिया।

थानाधिकारी डाॅ. हनुवंत सिंह ने बताया कि राजनगर किशाेरनगर मंडा निवासी दीपक 21 पुत्र मदनलाल गवारिया, इंद्रा काॅलाेनी राजनगर निवासी विशाल उर्फ बासी 21 पुत्र मुकेश हरिजन व इंद्रा काॅलोनी राजनगर अभिषेक उर्फ चोचा 22 पुत्र अनिल काे चाकूबाजी के आराेप में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि संताेषीनगर कांकराेली निवासी शाकिर 35 पुत्र महबुब खान मुसलमान पुलिस थाना कांकरोली का हिस्ट्रीशीटर होकर अविवाहित हाेने से पिछले 7 वर्षाें से दीपक की मां लादी बाई के साथ पति पत्नी बनकर इंद्रा काॅलाेनी में किराए के मकान में एक साथ रहते आ रहे हैं। लादीबाई के पुत्र दीपक को यह नागवार गुजरा ताे आए दिन शाकिर से झगड़ा करने लगा।

मंगलवार काे शाकिर खान आराेपी दीपक के घर उसकी मां के पास मिलने गया था जहां दीपक के साथ झगडा हाे गया। शाकिर कांकरोली थाने का एचएस होकर झगडालू प्रवृति हाेने से दीपक उससे अकेले झगडा नहीं कर पाया तो दीपक के साथ मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। दीपक ने बदला लेने की साेच अपने दोस्त विशाल व अभिषेक को साथ लिया। तभी सूचना मिली की दीपक की मां लादीबाई को लेकर शाकिर जेके गार्डन में घूम रहा हैं। दीपक अपने दाेस्ताें काे लेकर जेके गार्डन पहुंचा जहां शाकिर एवं दीपक के बीच झगड़ा हुआ। शाकिर ने दीपक सहित तीनाें दाेस्ताें के साथ लात-घुसों व बैल्ट से मारपीट की। इस पर विशाल उर्फ बासी ने चाकू निकालकर शाकिर की पीठ पर मार दिया। जिससे घायल हाेने पर पुलिस आरके अस्पताल ले गई।

Exit mobile version