Jaivardhan News

Crime : जापानी पर्यटक से लूट के बदमाशों को पुलिसवालों ने छोड़ा, अब खुद उसी थाने में बंद

Crime 1 https://jaivardhannews.com/crime-police-released-tourist-the-robbers/

Crime : डेढ़ साल पहले एक जापानी पर्यटक से 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में पाया कि दो पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से मिलीभगत कर 7 लाख रुपये लेकर जांच बंद कर दी थी। जयपुर के विधायकपुरी पुलिस ने 7 अप्रैल को दोनों पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर में एक हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र और एक कॉन्स्टेबल राजकुमार को जापानी पर्यटक से 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से मिलीभगत कर 7 लाख रुपये लेकर जांच बंद कर दी थी। हेड कॉन्स्टेबल का कुछ समय पहले ही ज्योति नगर थाने में तबादला हुआ था, जबकि कॉन्स्टेबल अभी भी विधायकपुरी थाने में तैनात था। धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब जापानी पर्यटक ने 2023 में ऑनलाइन शिकायत भेजी।

दुबारा भेजी शिकायत फिर लिया एक्शन

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक जापानी पर्यटक के साथ हुई ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करवाया है। यह घटना दिसंबर 2022 में हुई थी, जब जयपुर घूमने आए जापानी पर्यटक सासो ताकेसी को कुछ बदमाशों ने बातों में उलझाकर सीकर के रामगढ़ सेठान स्थित अपने गांव ले गए थे। वहां रात के समय दो बदमाश पुलिसकर्मी बनकर आए और मादक पदार्थ तस्करी के केस में फंसाने की धमकी देकर 1.5 लाख रुपए कैश हड़प लिए थे। इसके बाद पीड़ित को जयपुर लाकर उसके क्रेडिट कार्ड से 26.50 लाख रुपए कीमत का सोना खरीद लिया गया। बदमाशों ने पीड़ित को धमकी देकर जापान जाने के बाद भी 2.90 लाख रुपए ऑनलाइन मंगवा लिए थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पीड़ित ने साल 2024 में एम्बेसी के जरिए दुबारा शिकायत भेजी थी। इसे कमिश्नर ने पर्यटक थाने भेजा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पर्यटक थाना पुलिस ने ई-मेल के जरिए पीड़ित से बातचीत की और अगले दिन ही कार्रवाई करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जयपुर पर्यटन नगरी है और यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लूट की खबर पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें : Robbery : फेक पुलिसकर्मी बन विदेशी पर्यटक से 29.50 लाख रुपये लूटे, तीन आरोपी गिरफ्तार

रिश्वत लेकर केस कर दिया बंद

यह मामला तब और भी गंभीर हो गया जब पीड़ित को धमकियों से परेशान होकर शिकायत करनी पड़ी। विधायकपुरी थाने में हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र को जांच सौंपी गई। 27 अगस्त 2023 को, सत्येन्द्र ने वॉट्सऐप कॉल कर आरोपी असगर को थाने बुलाया और ठगी की पूछताछ की। इसके बाद, सत्येन्द्र और राजकुमार ने 2.90 लाख रुपये पीड़ित को लौटाने के लिए कहा और साथ ही मामले को रफा-दफा करने के लिए चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी। दोनों ने मिलकर आरोपी से तीन बार में 7 लाख रुपये लेकर परिवाद बंद कर दिया।

आरोपी को बुलाकर पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन सच सामने आ गया

पुलिस कमिश्नर को एम्बेसी से दुबारा शिकायत मिलने के बाद, उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र से पूछताछ की। सत्येन्द्र ने झूठ बोलने की कोशिश की, जिसके बाद सत्येन्द्र ने आरोपियों को ज्योतिनगर थाने बुलाया। उन्होंने आरोपियों से कहा कि मामला फिर से खुल गया है और कमिश्नर खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं। इसलिए, वे उनके पैसे लौटा देंगे, लेकिन बदले में उन्हें अपना नाम नहीं लेना होगा। पैसे लौटाने से पहले ही, पर्यटक थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया और दोनों पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में 3-4 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Exit mobile version