Cyclone Biparjoy Updates : अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने रात से ही गुजरात में तांडव मचाना शुरू कर दिया। 15 जून की रात करीब साढ़े 11 बजे गुजरात के कच्छ जिले में जोखा तट से टकराकर समुद्र से आगे बढ़कर तूफान धरती पर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। तूफान के कारण भारी नुकसान की तस्वीरें दिख रही है। गुजरात के गांधीनगर में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोग घायल हो चुके हैं। साथ ही दो दर्जन मवेशियों के मरने की भी सूचना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तर गुजरात तट पर 45 से 65 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जिसको लेकर सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। तूफान अब राजस्थान का रुख कर रहा है। बाड़मेर में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। क्षेत्र में तेज हवा ने पोल उखाड़ दिए और बाड़मेर के धोरीमना में कई पेड़ धराशायी हो गए। इसके चलते क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है और दोपहर बाद तेज बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।
जखाऊ, मांडवी समेत कच्छ व सौराष्ट्र के ज्यादातार हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है, हवा की रफ़्तार 75 से 85 किमी. प्रति घंटा बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी। साथ ही 4 दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली व उत्तरप्रदेश में भी अंधड़ के साथ भारी बारिश तबाही मचा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा पहले ही आमजन को सतर्क किया जा रहा है, जिसमें पूरा प्रशासनिक अमला उसमें जुटा हुआ हैं। बताया कि गुजरात में तूफ़ान के लैंडफॉल से पहले करीब 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया, जबकि समुद्र तट से 10 किलोमीटर के दायरे के 120 गांवों के लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।
Cyclone Updates: 25 साल में 6 खतरनाक तूफान से दहल उठा था देश, देखिए दहशत की खौफनाक कहानी
तूफान का असर मुंबई में भी देखने को मिल रहा है। उच्च ज्वार की लहरें और तेज हवा तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रही हैं। इसके अलावा द्वारका में हवा की रफ़्तार 130 किमी प्रति घंटा हो गई। गुजरात के मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। बिपरजॉय के कारण गुजरात के मांडवी, पोरबंदर, द्वारका में तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। द्वारका केभड़केश्वर महादेव मंदिर के पास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें समुद्र में ऊंची लहरें उठती नजर आ रही है। 16 जून को राजस्थान में तेज बारिश होने और एमपी समेत कुछ और राज्यों में भी मौसम बदलने के आसार हैं।
राजसमंद में तेज अंधड़ आया तो बंद हो सकती है बिजली
मौसम विभाग के अनुसार राजसमंद जिले में करीब 50 से 60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है, जिसमें कहीं बिजली बंद करने जैसे हालात नहीं है, मगर किसी क्षेत्र में अगर तेज बारिश के साथ अंधड़ चलता है, तो विशेष परिस्थिति में बिजली आपूर्ति उस क्षेत्र में बंद की जा सकती है। बिजली निगम राजसमंद के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक 50 से 60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा तो राजसमंद जिले में कई बार चल चुकी है, मगर अगर तेज हवा व भारी हुई, तो क्षेत्र विशेष बिजली बंद की जा सकती है। कोई जनहानि न हो, इसको लेकर अजमेर विद्युत विरतण निगम के कार्मिक पहले से अलर्ट है। एडवांस तोर पर ऐसे कोई हालात नहीं है कि अंधड़ आते ही बिजली बंद कर दी जाएगी। जिस किसी क्षेत्र में ज्यादा हवा होगी, तो उस इलाके में बिजली प्रभावित रह सकती है, बाकी अन्य क्षेत्र में निर्बाध रहेगी।
प्रधानमंत्री लगातार कर रहे हैं माॅनिटरिंग, ले रहे फीडबैक
गुजरात में तूफान आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ अन्य अधिकारियों से सीधे जानकारी ले रहे हैं। साथ ही गिर जंगल में शेर सहित अन्य वन्यजीव प्राणियां को लेकर भी चिंतिंत है। साथ ही राजस्थान में भी सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों की खास बैठक ली और आपदा प्रबंधन को अलर्ट कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से चेतावनी और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में बैठक ली और NDRF के डीजी और अन्य बचाव दल प्रमुख भी बैठक में मौजूद रहे, जिन्हें सुरक्षा प्रबंध को लेकर खास निर्देश दिए।
बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट जारी, तेज हवा व बारिश शुरू
मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रात से ही बाड़मेर जिले में धूलभरी हवा चलने लग गई और बारिश का दौर भी जारी है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सभी लोगों को सतर्क कर दिया है कि वे अपने अपने घरों में रहे और असुरक्षित जगह पर नहीं आए। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया है और वे भी लगातार तूफान को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।
तूफान को लेकर खास फैक्ट, जानना जरूरी
- गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ ज़िले में अगल 3 घंटे में मध्यम बारिश और हल्की गरज के साथ 40 किमी प्रति घंटे से कम रफ्तार की हवा चल रही है।
- गुजरात में NDRF की 18 और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं। गुजरात में प्रभावित क्षेत्र से करीब 1 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। कमज़ोर बिल्डिंग, पोल, पेड़ कुछ जगह गिरे है और सड़क किनारे खड़े दुपहिया वाहन भी नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। एयरलिफ्ट के लिए 15 टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात है।
- भुज के SP करण राज वघेला ने बताया कि सभी गांव को खाली करवा दिए और असुरक्षित जगह से लोगों को शेल्टर होम पहुंचा दिया है और वहां पर मेडिकल, खाने, पीने की व्यवस्था की है। हमारे पास NDRF, SDRF, मरीन, BSF, सेना की टीमें तैनात हैं। पूर्वी व पश्चिम कच्छ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
- IMD दिल्ली के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बिपरजॉय तूफान पाकिस्तान के आस-पास है। बताया कि भारत के द्वारा लगातार हर तीन घंटे में पाकिस्तान को बढ़ते तूफान, बारिश, मार्ग, तीव्रता के बारे में जानकारी और सलाह दी जा रही है। साथ ही वहां के हालात से भी यहां बताया जा रहा है।
- मुंबई में भी थोड़ा बहुत इसका असर देखा जा रहा है। ज्यादातर प्रभाव गुजरात और राजस्थान में ही देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 16-17 जून को भारी बारिश हो सकती है और हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे की रहने की संभावना बताई जा रही है।
More News : राजसमंद में तूफान को लेकर जिला कलक्टर की चेतावनी- लापरवाही बरती तो खतरनाक होंगे हालात
10 दिन तक अरब सागर में चला तूफान, अब धरती पर
यह तूफान 10 दिन तक अरब सागर में करीब 10 दिन तक तबाही मचाने के बाद 15 जून रात साढ़े 11 बजे गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर पहुंच गया। इस कारण राज्य के पश्चिमी तटीय इलाके ने जमकर बारिश, आंधी तूफान चल रहा है। तूफान के चलते अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
सबसे ज्यादा तूफान ओडिया में, 24 साल से कर रहे सामना
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अभी पूरे देश में चर्चा है और चिंता भी है, मगर आपको बता दें कि ओडिसा में अब तक सबसे ज्यादा आंधी तूफान आए हैं, जहां के लोग पिछले 24 सालों में अनगिनत तूफान देख चुके हैं और उसका मुकाबला भी कर रहे हैं। अभी बिपरजॉय तूफान ने वर्ष 1999 में तटीय राज्य में आए तूफान की बुरी यादें ताजा कर दी, लेकिन तूफान से मुकाबले के लिए ओडिसा की तैयारियां पूरे देश के लिए मिसाल है।
गुजरात में 1000 गांवों की बत्ती गुल, 100 ट्रेनें हुई अब तक निरस्त
गुजरात में भयंकर तूफान तबाही मचा रहा है। इसके चलते अब तक करीब 1 हजार गांवों में बिजली गुल हो गई, जबकि 100 ट्रेनों का आवागमन निरस्त कर दिया गया है। तूफानी हवा के साथ मूसलाधार बारिश जारी है। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल ध्वस्त हो गए हैं।
आज शाम तक तूफान के कमजोर होने की संभावना
मौसम विभाग ने संभावना जताई हैं कि तूफान शुक्रवार शाम तक काफी कमजोर हो जाएगा, जिससे कुछ राहत मिलेगी, मगर अंधड़ के साथ बारिश का दौर 16 व 17 जून को जारी रहेगा। मौसम विभाग की अधिकारी मनोरमा मोहंती का कहना है, ‘हवा की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो जाएगी और शुक्रवार शाम तक यह लगभग सामान्य हालात होने की उम्मीद है। हालांकि नियंत्रित नहीं हो, यह भी हो सकता है।
Cyclone Effect : दिल्ली-MP और राजस्थान पर असर
महातूफान गुजरात में तबाही मचाने के बाद दक्षिण राजस्थान की तरफ आगे बढ़ रहा है। इस तूफान का दिल्ली, मध्यप्रदेश और राजस्थान पर भारी असर पड़ेगा, जहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन पूर्ण रूप से हाई अलर्ट मोड पर है।
Cyclone LIVE : फंसे मवेशियों को बचाते वक्त पिता-पुत्र की मौत
गुजजरात में तूफान व तेज बारिश के बीच भावनगर में उफनते नाले में फंसी बकरियों को बचाते वक्त एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। कच्छ जिले में दस्तक देने के बाद भावनगर सहित गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश है।
Cyclone Live : गुजरात तट पर तटरक्षक बल की तैयारी
गुजरात में समुद्री किनारे पर 15 जहाज तैयार किए हैं, जहां तटरक्षक बल तैनात किया है। समुद्र में बचाव कार्यों के लिए एसएआर की भूमिका में 7 विमान लगे हैं। 29 जेमिनी नावों के साथ 23 आपदा राहत दल, नावों के लिए 50 ओबीएम (आउट बोर्ड मोटर), 1000 लाइफ जैकेट व 200 लाइफ बॉय, नागरिकों की सहायता के लिए आईसीजी स्टेशनों में तैनात हैं। एनडीआरएफ ने रूपेन बंदर के निचले इलाके से 72 नागरिकों को निकालकर एनडीएच स्कूल, द्वारका में स्थानांतरित किया। इसके अलावा दमन में कोस्ट गार्ड स्टेशन पर 4 स्पेशल डोर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखे हैं।
मीडियाकर्मियों के लिए सुरक्षा इंतजाम की चेतावनी
तूफान की न्यूज कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों को भेजते समय अत्यधिक सावधानी बरतने का निर्देश
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किए हैं। बताया कि जाे भी पत्रकार कवरेज के लिए जाए, उसके पास तूफान से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध होने आवश्यक है।
उत्तरप्रदेश में 17 जून को रहेगा तूफान का असर
गर्मी की तपिश से झुलस रहे उत्तरप्रदेश में तूफान का असर 17 जून को दिखेगा। मौसम आंचलिक केन्द्र के निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया कि तूफान बिपरजॉय का असर यूपी के मैदानी इलाकों में 17 जून से शुरू हो जायेगा। तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी के आसार है। 18 जून को दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में आंधी का अनुमान है।
श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा द्वारकाधीश मंदिर
गुजरात के कच्छ में जखाऊ बंदरगाह के पास देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया। भक्तों को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं रही, लेकिन दैनिक अनुष्ठान पुजारी द्वारा अंदर हुए और मंदिर की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी अपडेट की गई।