Jaivardhan News

दरीबा कोविड केयर सेंटर को 41 लाख के वेंटिलेटर की सौगात

image description

01 70 https://jaivardhannews.com/dariba-hospital-ventilator-gifts/

राजसमंद। एपिरोक माइनिंग इंडिया की ओर से वेदांता के डीएवी स्कूल दरीबा में तैयार किए कोविड केयर सेंटर को 40 लाख से अधिक के वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए। दरीबा कोविड केयर सेंटर के राज्य स्तरीय विभागीय प्रभारी व उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर डॉ पंकज गौड़ ने कहा कि महामारी के दौर में मरीजो की जान बचाने के लिए यह वेंटिलेटर उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने इसके लिए मैनेजिंग डायरेक्टर जेरी एंडरसन व मिस्टर थानाजीपुरी का आभार जताया।

उन्होंने कहा की संभाग में यह कोविड केयर सेंटर अपने में अनुठा होगा। जहां 350 बेड का ऑक्सीजन सर्पोटिड बेड उपलब्ध होंगे। जो पुरे संभाग के लिए एक लाइफ लाइन का काम करेगा। संभाग के चिकित्सा संस्थानो को ऑक्सीजन बैड की कमी से नही जुंझना पड़ेगा। मरीजो के लिए यह कोविड केयर सेंटर संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने कहा की केयर सेंटर के संचालन के लिए सभी आवश्यक आधारभुत सुविधाएं चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टॉफ का नियोजन कर दिया गया।

Exit mobile version