जब पिता व परिजन ही हैवान बन जाए, तो बच्चे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। ऐसे ही रिश्ते और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जिसमें मासूम बेटी से हैवान पिता व चाचा बार बार बलात्कार करते रहे और उसे डराते धमकाते रहे। इस तरह बाप-बेटी के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया। हैवान पिता पिछले 6 साल से अपनी बेटी से रेप कर रहा था। चाचा ने भी भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया, लेकिन डर के कारण वह कुछ नहीं बोल पाई। हैरानी की बात यह है कि इस हैवानियत की जानकारी उसकी मां को भी थी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सालों के इस दर्द से परेशान होकर उसने हिम्मत कर अपनी सहेली को आपबीती बताई। उसके सुझाव पर 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सारी घटना बता दी। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है। यह रूह कंपाने वाली घटना राजस्थान के पाली जिले में सांडेराव क्षेत्र की है।
घटना पाली के सांडेराव थाने की है। सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि 25 जून को एक बालिका ने कॉल कर अपने साथ हो रही ज्यादती की बात बताई। मामला सामने आने के बाद आरोपी पिता को 28 जून को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, चाचा को गिरफ्तार करने एक टीम पुणे भेजी गई, जहां उसकी किराणे की दुकान है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह भाग गया। पाली आने की सूचना पर दबिश देकर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर बालिका गृह भेजा गया है।
मां-बुआ ने चुप रहने के लिए कहा
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा और समिति के अन्य सदस्यों के सामने पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया तो सबके होश उड़ गए। पीड़िता ने बताया कि क्लास 7th में उसकी उम्र 11-12 साल थी। तब से उसके पिता लगातार रेप कर रहे थे। उसने अपनी मां और बुआ को भी बताया, लेकिन लोकलाज और डर से चुप रहने को कहा।। पिता की इन हरकतों के कारण उसका पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा था।
परेशान होकर डायन किए 100 नम्बर
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता काम के सिलसिले में उदयपुर रहते थे। कुछ दिन पहले गांव आए। 24 जून की सुबह उसकी दादी व मां नरेगा पर चली गई। वह भाई के साथ छत पर सो रही थी। पिता ने जबरदस्ती उसे नीचे कमरे में ले गए और रेप किया। 25 जून को भी पिता ने ज्यादती कर जान से मारने की धमकी दी। गांव आने पर उसके चाचा ने भी उसके साथ कई बार रेप किया है। हिम्मत कर 100 नंबर पर कॉल कर शिकायत की।