Jaivardhan News

राजसमंद : नाडेवा तालाब में मिले शव का खुलासा, चोरी के प्रयास में करंट से हुई थी मौत, दो साथी गिरफ्तार

01 23 https://jaivardhannews.com/dead-body-found-in-nadeva-pond-was-revealed-died-due-to-current-in-an-attempt-to-steal-two-accomplices-arrested/

राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र के रीछेड़ पंचायत के नाडेवा तालाब में 4 जनवरी को मिले उपली बेड़ाई नाथेला निवासी 24 वर्षीय किशनसिंह पुत्र भैरूसिंह दसाणा के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक किशनसिंह विद्युत ट्रांसफार्मर चुराने के लिए पोल पर चढ़ा था, जहां करंट का झटका लगने से नीचे गिर पड़ा और मौत हो गई। चोरी प्रयास की वारदात में दो और युवक भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि 4 जनवरी को नाडेवा तालाब के पास नाथेला निवासी किशनसिंह दसाणा राजपूत का शव मिला। घटना के बाद पुलिस ने शव को चारभुजा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी।

गहन जांच के लिए कुंभलगढ़ डीएसपी नरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी भवानीशंकर, एएसआई प्रतापसिंह, हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, गोविंदसिंह, फतेहसिंह, महेंद्रसिंह, भंवरदान, छताराम, राहुल, अशोक कुमार व सुरेश कुमार की टीम का गठन किया। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि किशनसिंह अक्सर दो अन्य साथियों के साथ रहता था, जिनका नाम उपली बेड़ाई, नाथेला निवासी उमेशसिंह पुत्र रामसिंह और सोनियाणा, रेलमगरा हाल दमाला राजनगर निवासी महिपालसिंह पुत्र जोरावर सिंह चुंडावत है। इस पर पुलिस द्वारा प्राइवेट लाइनमैन उमेशसिंह व महिपालसिंह को थाने पर बुलाया और पूछताछ की, मगर आरोपी टालमटोल करते रहे। फिर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने कबूल किया।

किशन नीचा गिरा तो डरे और दोनों भाग गए

बताया कि वे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने के लिए नाडेवा तालाब के पास पहुंचे, जहां किशनसिंह विद्युत पोल पर चढ़ा और तार काटने लगा, तभी करंट के झटके से नीचे गिर पड़ा तथा मौत हो गई। नीचे गिरने के बाद भी उसे अस्पताल ले जाने के बाइक ले जाने लगे, मगर बाइक की चाबी किशनसिंह के पास ही थी और किशनसिंह पोल से नीचे गिरा, तभी चाबी कहीं घुम हो गई। काफी तलाश के बाद भी बाइक की चाबी नहीं मिली और किशनसिंह की मौत हो गई। इससे वे दोनों काफी घबराकर डर गए और पैदल ही घर भाग गए थे।

घटना स्थल से जले ग्लव्ज मिले

किशनसिंह दसाणा का जिस जगह शव मिला, उसके पास ग्लव्ज भी मिले। पास में बाइक व चाबी भी मिल गई। साथ ही विद्युत निगम के रीछेड़ जीएसएस से पता किया तो रात को विद्युत लाइन ट्रीप होने की सूचना भी प्रमाणित हो गई। इस पर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

विद्युत निगम में ही ठेकेदार का कार्मिक उ

मेशसिंह रीछेड़ जीएसएस पर ठेकेदार के मार्फत लाइनमैन का काम करता है और पार्ट टाइम किशनसिंह व महिपालसिंह के साथ घरों में इलेक्ट्री लाइट फीटिंग का कार्य करते हैं। महिपाल ने रीछेड़ में ही मोबाइल की दुकान लगा रखी है। तीनों आरोपी 3 जनवरी रात को बाइक पर ट्रांसफार्मर चुराने गए थे और 4 जनवरी सुबह किशनसिंह का शव पड़ा मिला था।



Exit mobile version