Untitled 2 copy 3 https://jaivardhannews.com/deadly-attack-on-zilla-parishad-member-ahir/

Deadly Attack : राजसमंद जिले में रेत माफियाओं के हौंसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने जिले की पीपली आचार्यान पंचायत के बनास नदी पर बड़लिया भूरवाडा रोड पर जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर के रेत ना भरने का कहने पर रेत माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

Rajsamand News : जानकारी के अनुसार सोमवार को पीपली आचार्यान पंचायत के बनास नदी पर बड़लिया भूरवाडा रोड से जिला परिषद सदस्य के गाड़ी से गुजरते समय मुख्य रास्ते को रेत माफियाओं ने खोद कर बन्द कर रखा था। मौके पर दो ट्रैक्टर रेत से भरते हुए पाए गए। उनको अहीर ने वहां से रेत भरने से मना किया। इस पर बड़लिया के कैलाशसिंह चारण, मोही निवासी बंशीलाल तेली, पाडोलाई निवासी किशन गुर्जर, हीरालाल गुर्जर व अन्य 5 से 6 लोग तलवार और लठ लेकर आए और जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर हल्ला करने से लोगों के आने से बचाव हुआ। Illegal Mining

ये भी पढ़ें : Silver robbery accused arrested : चांदी लूट का सरगना दुकान कार्मिक ही निकला, 3 आरोपी गिरफ्तार

Sand mafia : जान से मारने की दी धमकी

Sand mafia : रेत माफियाओं ने अहीर को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि बनास से रेत ले जाएंगे यदि भविष्य में रोका या शिकायत की तो जान से मार देंगे। जिला परिषद सदस्य ने कांकरोली थानाधिकारी हनवंतसिंह सौढ़ा को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही जिला खनिज अभियंता को शिकायत कर पीपली बड़लिया में हो रहे अवैध खनन रोकने और बड़लिया भूरवाडा रास्ते व श्मशान को बेचने वाले और खरीदने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। प्रशासन से मांग कर बताया गया है कि आए दिन रेत माफियाओं द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों और गांववासियों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। उन पर पुलिस कठोर कार्यवाही करे ताकि अवैध खनन और माफियाओं की दादागिरी पर रोक लग सके।