Death by drowning : कुंवारिया थाना क्षेत्र के घाटी गांव में शुक्रवार दिन में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब डूबने से 12वीं के छात्र की मौत हो गई। मौके पर मौजूद युवाओं ने छात्र को तालाब से निकालकर आरके अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Death during Ganpati immersion
Rajsamand news today : अमर तलाई निवासी एडवोकेट प्रकाश बंजारा ने बताया कि अमरतलाई बंजारा बस्ती के लोग गणपति विसर्जन के लिए घाटी तालाब पर पहुंचे। जहां पर विधि विधान पूर्वक गणपति की प्रतिमा विसर्जित की गई। इस दौरान तस्वरिया जिला शहपुरा हाल अमरतलाई निवासी प्रवीण (18) पुत्र जगदीश चंद्र बंजारा युवाओं की टोली के साथ गणेश प्रतिमा के साथ तालाब में उतर गया और गहराई में चले जाने से डूब गया। वहां मौजूद युवाओं ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन प्रवीण गहराई में चले जाने से दूब गया। बताया कि यह मृतक पिछले 12 साल से अमर तलाई गांव में मामा मांगीलाल बंजारा के यहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। मादड़ी स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र था। मृतक का बड़ा भाई राजेश है, जो मजदूरी करता है। मृतक के पिता लंबे समय से मानसिक बीमार हैं। इस दौरान एडवोकेट डूंगर सिंह, प्रकाश बंजारा, शेषपाल, रतनलाल, प्रकाश, भूलाल, गोरु बंजरा, रोड़ी लाल, लक्ष्मण, शंकर लाल गाडरी आदि पहुंचे। Accident in rajsamand