राजसमंद जिले में लोगों की लापरवाही भारी पड़ने लगी है। जिले में जून 2021 के बाद दिसम्बर में कोरोना से पहली मौत हुई है। राजसमंद में एक वृद्धा की शुक्रवार को तबीयत खराब हुई अस्पताल में भर्ती करवाया और जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रविवार रात्रि को वृ़द्धा की मौत हो गई।
कोरोना महामारी से जिले में अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन विभाग और लोगों ने इससे सबक नहीं लिया। वहीं परिजनों ने बिना कोविड प्रोटोकॉल के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान परिजनों में से किसी ने भी पीपीई किट भी नहीं पहन रखा था। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बन गया है।
जिले में अब तक 168 मौतें
पिछले दो साल में जिले में कोरोना ने 168 लोगों की मौत हुई है। 2020 में 41 और इस साल अब तक 127 लोगों की कोरोना से मौत हुई। काेराेना से अंतिम माैत इस साल 17 जून काे हुई थी। इसके बाद काेराेना पॉजिटिव ताे आए, लेकिन जनहानि नहीं हुई। लेकिन इस साल के अंतिम महीने में जाते-जाते दिसंबर में एक और काेराेना से माैत हाे गई।