Jaivardhan News

Death Of Deputy Sarpanch : राजसमंद में डीजे वाहन से उप सरपंच कुचली, शादी की खुशी मातम में बदली

Accident in rajsamand https://jaivardhannews.com/death-of-deputy-sarpanch-in-bhim-rajsamand/

Death Of Deputy Sarpanch : शादी समारोह में डीजे के धूम धड़ाके के बीच डीजे वाहन के कुचलने से महिला उप सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना राजसमंद जिले में भीम थाना क्षेत्र में पावटिया गांव की है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और शादी की खुशी मातम में बदल गई। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ शव को भीम उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे के बाद मौके से डीजे वाहन चालक फरार हो गया। हादसे से न सिर्फ शादी की खुशियों में खलल पड़ी, बल्कि पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

सहायक उप निरीक्षक माधुसिंह ने बताया कि कुकरखेड़ा पंचायत के पावटिया गांव में एक बेटी की शादी थी। सुबह करीब साढ़े दस बजे शादी के बाद कन्यादान की रस्म चल रही थी, तभी गांव में रहने वाली उप सरपंच कल्पनादेवी रावत को उनके छोटे बेटे ने बाइक पर शादी के मकान से कुछ दूरी पर छोड़ा। फिर उप सरपंच अन्य महिलाओं के साथ पैदल जा रही थी, तभी रास्ते में डीजे वाहन आ गया, जिसकी टक्कर से वह नीचे गिर पड़ी और उसके पैर पर टायर घुम गया। वह चीखी व चिल्लाई तो डीजे चालक ने डीजे वाहन को वापस आगे बढ़ा दिया, जिससे दो बार टायर से पैर कुचला गया। हादसे के बाद गंभीर घायल उप सरपंच कल्पनादेवी रावत को तत्काल भीम के उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार शुरू करने के दौरान ही दम तोड़ दिया। बाद में भीम थाने से एएसआई माधुसिंंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे। फिर अस्पताल में उप सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोग आक्रोशित हो गए, तो डीजे चालक मौके से फरार हो गया। इस तरह मौके पर एक बार अफरातफरी का माहौल बन गया। Accident news Bhim

ये भी पढ़ें : Accident : CM भजनलाल शर्मा के बाद अब उपराष्ट्रपति के काफिले में घुसा ट्रक, 1 एएसआई की मौत 4 घायल

Rajsamand news today : फौजी पति की पहले ही हो चुकी मौत

Rajsamand news today : बताया कि 65 वर्षीय कुकरखेड़ा उप सरपंच कल्पनादेवी रावत के पति भीमसिंह फौज में थे। उनका कुछ वर्ष पहले ही निधन हो गया था। हालांकि इनके परिवार में पांच बेटे- बहुओं का परिवार है। राजकिशोर सिंह रावत सबसे बड़ा बेटा है, उससे छोटे चार बेटे हैं। इस हादसे के बाद कुकरखेड़ा के साथ पूरे भीम इलाके में सनसनी फैल गई और शोक की लहर फैल गई। Deputy Sarpanch Accident rajsamand

Deputy Sarpanch Death in Accident : शादी का जश्न मातम में बदला

Deputy Sarpanch Death in Accident : पावटिया गांव बेटी की शादी को लेकर पूरे गांव में जश्न का माहौल था। सुबह फेरे होने के बाद कन्यादान की रस्म के दौरान उप सरपंच कल्पनादेवी भी कन्यादान के लिए ही जा रही थी, तभी रास्ते में डीजे वाहन ने कुचला दिया। इस तरह परिवार में शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। हादसे के बाद कई लोग शादी के घर से उठकर आहत परिवार के घर पहुंच गए, जहां मातम छाया हुआ था। गांव के लोगों द्वारा आहत परिजनों को सांत्वना दी जा रही है।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version