Jaivardhan News

कुंभलगढ़ के आदिवासी युवा एकजुट, युवक की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

01 109 https://jaivardhannews.com/demand-for-strict-action-against-those-accused-of-killing-the-youth/

राजसमंद। आदिवासी भील समुदाय के समग्र उत्थान व भील समाज के युवाओं पर हो रहे अत्याचार से राहत दिलाने की मांग को लेकर कुंभलगढ़ क्षेत्र का आदिवासी समाज एकजुट हुए। डूंगरपुर व चित्तौडगढ़़ में भील युवकों के साथ हुए अत्याचार के मामलों में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर भील प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि 15 जून को चित्तौडगढ़़ क्षेत्र में गोरक्षा के नाम पर दो बैल खरीद कर ले जा रहे भील समाज के दो युवकों पर हमला कर एक युवक बाबूलाल की हत्या कर दी। अब बाबूलाल के परिवार के घर गुजारे पर संकट खड़ा हो गया। इसलिए सरकार अनुकम्पा नौकरी दें। साथ ही डूंगरपुर जिले में आंदोलन के दौरान आदिवासी युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।

इस दौरान मोर्चा जिला महासचिव वनाराम भील नागदा, ब्लॉक संयोजक शंकरलाल भील काकरवा, अरविंद कुमार भील, शंकरलाल भील, दिनेश भील, वाला राम भील, सुरेश भील, नेतीराम भील, चमन भाई दाणा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version