Jaivardhan News

राजसमंद में डेंगू का खतरा, चिकित्सा ने चेताया- चिकित्साकर्मियों के अवकाश पर रोक, कंट्रोल रूम शुरू

Dengue https://jaivardhannews.com/dengue-threat-in-rajsamand/

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

कोरोना संक्रमण मुक्त हुए राजसमंद जिले में अब डेंगू का बड़ा खतरा मंडराने लग गया है। आमेट क्षेत्र में डेंगू के दो रोगी मिलने के बाद पूरे चिकित्सा महकमे में हडक़ंप मच गया। दोनों को तत्काल उदयपुर रेफर कर दिया, जबकि पूरी चिकित्सा टीम क्षेत्र में सघन सर्वे एवं घर घर दस्तक देकर लोगों की सेहत जांच की जा रही है। डेंगू के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा शहर के गली मोहल्ले से लेकर गांव ढाणी तक मच्छरों को खत्म करने व डेंगू से बचाव को लेकर विशेष मुहिम शुरू कर दी है। सतर्कता को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है।

राजसमंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस बीमारियां से बचाव को लेकर विशेष मुहिम शुरू की गई है। हाल ही में आमेट में दो डेंगू रोगी मिलने के बाद आमेट शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सघन सर्वे शुरू कर दिया गया है। चिकित्सा टीमें घर घर दस्तक देकर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भौतिक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जहां कहीं भी कोई बीमार मिल रहा है, उसे तत्काल चिकित्सकीय सलाह से जरूरी उपचार के लिए परामर्श दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. शर्मा ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बीमार हो जाए, तो तत्काल चिकित्सकीय परमार्श पर अस्पताल में उपचार करवाएं।

कंट्रोल रूम शुरू : 02952-221716

डेंगू के खतरे को देखते हुए जिलेभर में चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है, ताकि किसी भी अस्पताल में अव्यवस्था नहीं हो। सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को गांव- ढाणी का निरीक्षण करते हुए नियमित सर्वे करने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर आमजन विभागीय कंट्रोल रूम 02952-221716 अथवा 181 पर सूचना दी जा सकती है।

चिकित्सा विभाग ने चेताया, की अपील

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने अपील की है कि घर में नियमित रूप से साफ सफाई रखें। आस- पास पानी एकत्रित न होने दे। कूलर के साथ ही फ्रीज की पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करें। घर में रखे गमले, बेम्बूए परिंडे, पानी की टंकी के पानी को हर सप्ताह बदले। छत पर रखे खाली मटके, कबाड़ या टायर आदि में पानी ना ठहरने दें। आमजन इन दिनो पूरी बाजू के कपड़े पहने। बुखार आदि होने पर झोलाछाप लोगो के पास ना जाएं बल्कि नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें। नीम की पत्तीयों धुंआ घर में फैलाएं, पानी के बर्तनो का खुला ना रखे। घर के आस पास उग आई झाड़ीयो को साफ करें।

डेंगू के ये है लक्षण

डेंगू के शुरूआती लक्षणो में रोगी को ठंड लग सकती है। भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी पर लाल चकते और आंखो में तेज दर्द हो सकता है। इसके साथ ही मरीज को लगातार बुखार रहता है। जोड़ो में दर्द, बेचैनी, उल्टीयां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती है। जरूरी है की इन लक्षणो को पहचान कर व्यक्ति बिना देरी के डॉक्टर से परामर्श ले। इस दौरान अधिक से अधिक पानी व पेय पदार्थ लेने चाहिये और आराम करना चाहिये। बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल ले और तत्काल डॉक्टर से संपर्क करे। झोलाछाप व सीधे मेडिकल स्टोर से दवा लेने से बचे।

Exit mobile version