Desuri nal accident 01 https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-in-rajsamand-driver-death/

Desuri Nal Accident : राजस्थान में मेवाड़ व मारवाड़ को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे देसूरी नाल में शुक्रवार आधी रात बेकाबू ट्रक 40 फीट गहरी खाई में पलट गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गया। चालक को रात को ही रेस्क्यू कर निकाल लिया, जबकि शनिवार सुबह मिनी ट्रक को निकालने के प्रयास जारी है और मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-in-rajsamand-driver-death/

Rajsamand news today : चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने बताया कि देसूरी नाल में रात करीब बारह बजे राजसमंद से पाली की तरफ जा रहा मिनी ट्रक देसूरी नाल मेें पंजाब मोड़ के पास बेकाबू हो गया। मिनी ट्रक में खाद भरा हुआ था, जो अनियंत्रित होकर पंजाब मोड़ से करीब 40 फीट गहरी खाई में पलट गया। सुरक्षा के लिए लगी लोहे के रेलिंग भी टूट गई, मगर उसी वक्त चालक ने छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हुआ, मगर उसकी जान बच गई। दुर्घटना में मिनी ट्र्रक चालक वार्ड 1, हिम्मतनगर, जिला बीकानेर निवासी जगदीशप्रसाद (40) पुत्र लाभुराम प्रजापत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दासुन, नोखा जिला बीकानेर निवासी खलासी प्रेम (22) पुत्र नारायण ढोली घायल हो गए। हादसे के बाद अन्य वाहन चालकों की सूचना पर चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल खलासी को तत्काल चारभुजा अस्पताल पहुंचा दिया, जबकि चालक ने दम तोड़ दिया। मिनी ट्र्रक के केबिन में वह बुरी तरह से फंस गया था, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने रात को परिजनों को सूचित कर दिया, तो शनिवार सुबह बीकानेर से मृतक के परिजन पहुंच गए और अब शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। Truck overturned in Desuri Nal

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-in-rajsamand-driver-death/

ये भी पढ़ें : Rain Alert : राजस्थान में मौसम का कहर : तेज बारिश, ओलावृष्टि, कच्चे मकान गिरे, 17 लोग घायल

Desuri nal accident 02 https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-in-rajsamand-driver-death/

Truck Accident in Rajsamand : लगातार हादसे के बाद संसद तक गूंजा मुद्दा

Truck Accident in Rajsamand : गत 8 दिसंबर को स्कूली छात्रों से भरी बस देसूरी नाल मेें इसी पंजाब मोड़ पर पलट गई थी, जिसमें 3 छात्राओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों छात्राएं घायल हो गए थे। उस हादसे के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए 1 माह की समयावधि में दुर्घटना रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को खास निर्देश दिए, जबकि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी ने भी यह मुद्दा संसद में उठाया। Driver Death in Desuri nal

Jaivardhan News Whatsapp Group https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-in-rajsamand-driver-death/

Author