Jaivardhan News

Desuri Nal accident : देसूरी नाल में महाकुंभ से लौट रहे 46 श्रद्धालु की बस पलटी, 21 घायल, बच्चे का कटा हाथ

Road accident Desuri nal rajsamand 01 https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-maha-kumbh-devotees-injured/

Desuri Nal accident : राजसमंद व पाली जिले की सरहद पर स्थित देसूरी नाल में आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस राजसमंद से पाली की तरफ जा रही थी, तभी पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 46 श्रद्धालु सवार थे, जो प्रयागराज के महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात में यह हादसा हो गया। 21 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पहले गढ़बोर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी आरके जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है, जबकि तीन गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की।

Rajsamand Police : चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि पाली जिले के सांडेराव के पास कोसेलाव पैतृक गांव है और सभी लोग एक ही परिवार से जुड़े सदस्य व रिश्तेदार है, जो व्यवसाय के चलते अहमदाबाद के चांडोलिया, प्रवासी है। 46 लोग अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ में गए थे, जहां महाकुंभ में स्नान कर लौटते वक्त सभी श्रद्धालु अहमदाबाद की बजाय अपने पैतृक गांव सांडेराव जा रहे थे, तभी मंगलवार व बुधवार रात करीब एक डेढ़ बज उनकी बस चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी नाल का ढलान उतर रही थी, तभी पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद हाहाकार मच गया और चीख चित्कार की आवाज सुनाई। राहगीरों की सूचना पर चारभुजा थाने से थाना प्रभारी प्रीति रत्नू मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने रात का क्रेन मंगवाई और क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों के जरिए गढ़बोर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। इसके अलावा क्रेन मंगवाकर बीच सड़क में पलटी बस को हटवाया गया। इसके साथ करीब एक डेढ़ घंटे बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई। उसके बाद घटना स्थल पर सुबह तक पुलिस जाब्ता तैनात है। बताया कि 46 में से 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें चारभुजा अस्पताल के बाद सभी को आरके जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में 10 वर्षीय बच्चा जयन का हाथ टूट गया और गंभीर घायल है, जबकि एक गंभीर घायल युवक को आरके जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा सभी घायलों के सामान्य चोटे बताई जा रहे है, जो आरके जिला अस्पताल में भर्ती है।

Charbhuja police Station : फिर मची अफरातफरी

Charbhuja police Station : देसूरी नाल में हादसे के बार घटना स्थल से लेकर चारभुजा अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना के बाद पुलिस, प्रशासन ने भी सतर्कता दिखाई और तत्काल दुर्घटना में घायलों को राहत देने के प्रयास में जुट गए।

हादसे में ये लोग हो गए घायल

road accident : देश का सबसे बड़ा सड़क हादसा भी इसी जगह

road accident in rajsamand : पाली व राजसमंद जिले की सीमा पर स्थित देसूरी नाल का यह वही मोड़ है, जहां 7 सितंबर 2007 को देश का सबसे बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग राजसमंद से जैसलमेर में रामदेवरा जा रहे थे। सभी ट्रोले में लकड़ी के पार्टेशन बनाकर बैठे हुए थे और ट्रोला ढलान उतरते वक्त बेकाबू होकर 50 फीट से गहरी खाई में पलट गया था। इस तरह आए दिन हादसे हो रहे हैं, मगर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ने किया दौरा, दिए थे सख्त निर्देश

8 दिसंबर 2024 को स्कूली बस इसी जगह पलट गई, जिसमें कई स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घटना स्थल का मुआयना किया और मौके पर पीडब्लूडी से लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को भी बुलाया गया। साथ ही तत्काल दुर्घटना रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी मौके पर ठोस कदम नहीं उठाए गए और हादसे लगातार हो रहे हैं।

प्रथम दृष्टया ब्रेक नहीं लगने से हादसे की बात

हादसे के कारणों में प्रथम दृष्टया ब्रेक न लगने की वजह बताई जा रही है। हालांकि वास्तविकता तो पुलिस की जांच में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बस यात्री आकाश बोराणा ने बताया कि बस में लोग सो रहे थे। किसी को कुछ पता ही नहीं चला। ढलान से नीचे उतरते समय हादसा हुआ है। दो बच्चे ज्यादा घायल हुए हैं। ओम (10) पुत्र अमित कुमार का दाहिना हाथ कट गया है। घायलों को राजसमंद हॉस्पिटल ले जाया गया है। बस यात्री चंपालाल ने बताया कि हमें लगता है कि ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है। गाड़ी आवाज कर रही थी। ड्राइवर ब्रेक मार रहा था, लेकिन ब्रेक नहीं लग रहा था। हम सब ड्राइवर से पूछ भी रहे थे क्या हुआ, हम घबरा गए थे।

5000 रुपए का लोन तत्काल, देखिए https://jaivardhannews.com/pan-card-loan-apply-for-oonline-process आसान तरीके से की सुवधा

Author

Exit mobile version