Site icon Jaivardhan News

Video : डोटासरा से भिड़े मंत्री धारीवाल के लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल का बड़ा बयान

Dotasra Udai lal edited https://jaivardhannews.com/dhariwal-did-not-obey-dotasara-order-or-rajasthan-congress/

राजसमंद जयपुर में एक दिन पहले कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भिड़े नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के लिए राजसमंद में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बड़ा दिया है। जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में डोटासरा व धारीवाल के बीच हुए झगड़े के सवाल पर आंजना ने कहा कि बैठक में कोई लड़ाई झगड़ा व हाथापाई नहीं हुई, बल्कि धारीवाल की उम्र है और इसलिए थोड़ा ऊंचा सुनते हैं। इसलिए डोटासरा थोड़ा तेज बोले थे। बाकी ऐसी कोई बात नहीं हुई।
आंजना ने कहा कि देश में भाजपा द्वारा जो राजनीति की जा रही है, वह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण कर ली है। राज्य सरकार द्वारा टीकों के लिए अग्रिम पैसा जमा कराने के बाद भी टीके नहीं मिल रहे हैं। राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी राजसमंद व दिल्ली जाकर फोटो खींचवाती है और झूठी वाहवाही लूट रही है। यही नहीं, राजस्थान के सभी राजस्थान इस बात के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी से क्यों नहीं मिले कि राजस्थान को टीकाकरण आवंटन में दोहरा बर्ताव क्यों कर रहे हैं। साथ ही सभी के लिए टीकाकरण केन्द्र सरकार द्वारा फ्री किए जाए, ताकि युवाओं के साथ सौतेला बर्ताव न हो।

यह बोले सहकारिता मंत्री
मीडिया से बातचीत में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि कैबिनेट बैठक में हाथापाई जैसी कोई बात नहीं हुई। धारीवाल साहब उम्र के हिसाब से थोड़ा ऊंचा सुनते हंैं। इसलिए डोटासराजी थोड़ा तेज बोल रहे थे। बाकी ऐसी कोई बात ही नहीं है।

फ्री वैक्सीनेशन के लिए दिया ज्ञापन
देश में युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन की मांग को लेकर केन्द्र सरकार व राष्ट्रपति के नाम जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा ज्ञापन जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को दिया गया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत के नेतृत्व में कांगे्रस कार्यकर्ता जिला कलक्ट्री पहुंचे, जहां केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। फिर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल कलक्ट्री के मुख्य द्वार पर पुहंचे, जहां पर कांगे्रस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के निर्देशन में ज्ञापन दिया गया।

Exit mobile version