Jaivardhan News

अस्पतालों के हालात जानने के लिए पहुंच गए कलक्टर, रात में देवगढ़ CHC, सुबह जिला अस्पताल

RK Hospital 02 https://jaivardhannews.com/district-collector-dr-bhanwarlal-conducted-surprise-inspection-of-hospitals/

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ज्वाइनिंग के साथ ही लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। तेज तर्रार लहजा उनका पहले ही दिन से देखने को मिल रहा है। जिस तरह ज्वाइनिंग की और उसके बाद दिनभर की दिनचर्या रही, वह भी बड़ी रोचक देखी जा रही है। अब नए कलक्टर डॉ. भंवरलाल दफ्तर में कम और फील्ड में ज्यादा दिख रहे हैं। इसी सिलसिले में अस्पतालों के हालात जानने के लिए भी निकल गए हैं। एक दिन पहले रात को देवगढ़ अस्पताल का जायजा लिया, तो दूसरे दिन सुबह आरके जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जिला कलक्टर की यह कार्यशैली आमजन के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।

More News ज्वाइन करते ही कलक्टर डॉ. भंवरलाल का औचक निरीक्षण, कार्मिकों में हड़कंप, नसीहत, चेतावनी भी

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल बुधवार को देवगढ़- भीम क्षेत्र के दौरे पर रहे। वे काकरोद ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में भी शामिल हुए, जहां पर जिला प्रभारी सचिव महेशचंद्र शर्मा ने भी निरीक्षण किया। कलक्टर उनके साथ में रहे और सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई बेपरवाही नहीं बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने भी शिरकत की। सरपंच नारायणलाल गुर्जर के निर्देशन में पंचायत के तमाम कार्मिक ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने में जुटे रहे।

More News : MLA अचानक पहुंची RK Hospital, मरीजों से मिली, PMO को समस्याएं दुरुस्त करने के निर्देश

उसके बाद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल देर शाम को देवगढ़ पहुंचे, जहां पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सक, नर्सेज की जानकारी ली और अस्पताल में भर्ती लोगों व उनके परिजनों से भी चिकित्सा सुविधा का फीडबैक लिया। साथ ही चिकित्सकों को खास निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाए। साथ ही सभी कार्मिकों को भी इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से बात की और व्यवस्थाओं को देखा। दवा काउंटर पर जाकर निशुल्क दवा वितरण प्रणाली की जानकारी ली। कलक्टर ने अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने आरके जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल सुबह आरके जिला चिकित्सालय पहुंच गए, जहां पर भर्ती मरीजों व परिरजनों से बातचीत की। बाद में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रजक से चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ नर्सेज के स्वीकृत व कार्यरत पदों की जानकारी ली। चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी के बारे में भी बताया गया। साथ ही एक्सरे, सोनाग्राफी, जांच लेब का अवलोकन किया और जांच लेब के बाहर खड़ी महिलाओं से जांच करवाने की सुविधा के बारे में पूछा। अस्पताल परिसर के साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों से भी चिकित्सा सुविधा का फीडबैक लिया। आईसीयू वार्ड के साथ पूरे चिकित्सालय के बारे में जानकारी पीएमओ डॉ. रमेश से लेने बाद उन्हें निर्देश दिए आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएं। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के लिए भी कहा।

कलक्टर सख्त, ई फ़ाइल का अनिवार्य करें उपयोग

नवनियुक्त जिला कलक्टर हर क्षेत्र में बेहतर कामकाज को लेकर सख्त है। इसी के तहत कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए कि राजकीय कार्यालयों में ई फाइलिंग प्रणाली पूरी तरह से लागू करें। कलक्टर बोले कि अब कोई भी फाइल या पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जनहित की दृष्टि में सरकार द्वारा जो निर्णय लिया है, ताे तत्काल सभी अधिकारी अपने अपने विभागों में लागू करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। राजकीय कार्यालय में फाइलों का समयबद्ध निस्तारण के लिए यह अनिवार्य है।

Exit mobile version