Jaivardhan News

जिला कलक्टर ने भीम उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर देखे जमीनी हालात

Hospital Bhim rajsamand https://jaivardhannews.com/district-collector-dr-bhanwarlal-inspaction-in-hospital-bhim/

राजसमंद के नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल गुरुवार दोपहर भीम पहुंचे, जहां पर उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर जनाना वार्ड, जनरल वार्ड में पहुंचे, जहां भर्ती मरीजों व परिजनों से इलाज को लेकर फीडबैक लिया। साथ जांच, दवा काउंटर पर जाकर व्यवस्था देगी और दवाइयों के स्टॉक, स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल में साफ सफाई को लेकर खास निर्देश दिए और इलाज के लिए आने वाले लोगों के साथ बेहतर व्यवहार को लेकर खास निर्देश दिए।

जिले में समुचित स्वास्थ्य सेवा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्ध जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल अचानक भीम स्थित उप जिला चिकित्सालय पहुंच गए। अस्पताल में सफाई व्यवस्था व स्वच्छता को लेकर खास निर्देश दिए। अस्पताल प्रबंधन को आमजन के लिए पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड में मरीजों की बेडशीट समय पर बदलने, पुरानी बेडशीट हटाने, शौचालय की नियमित सफाई के सख्त निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में उपस्थित स्टाफ के बारे में जानकारी लेते हुए अनुपस्थित स्टाफ का फीडबैक लिया। इसके अलावा दवाइयां के स्टॉक को देखा एवं दवाइयां के उपलब्धता की जानकारी ली। निशुल्क दवा वितरण काउंटर पर जाकर दवा वितरण की जानकारी ली। 

मरीजों से पूछा- कैसी है अस्पताल की व्यवस्था

कलक्टर ने जनाना वार्ड, जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत की। कलक्टर ने भर्ती लोगों की बीमारी के बारे में जानकारी लेते हुए अस्पताल में मिले इलाज का फीडबैक लिया और नर्स- डॉक्टर के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में प्रतिदिन के इनडोर व आउटडोर की जानकारी ली। अस्पताल में रिक्त चिकित्सा विशेषज्ञों के बारे में पूछा और उसकी पूर्ति कैसे की जाए, इसको लेकर भी चिकित्सा प्रभारी को खास निर्देश दिए।

Exit mobile version