Jaivardhan News

#Rajsamand जिला कलक्टर ने किया बालकृष्ण स्कूल का निरीक्षण, बेकार सामान का तुरंत करें निस्तारण

Untitled 7 copy 1 https://jaivardhannews.com/district-collector-inspected-balkrishna-school/

राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने शनिवार को कांकरोली स्थित बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने जिला कलक्टर को गत विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान यहां विभिन्न कक्षों में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर चर्चा की। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष में बेकार पड़ी सामग्री रखी हुई देखी, इस पर जिला कलेक्टर ने इन अनुपयोगी सामग्री को तुरंत प्रभाव से निस्तारित करने एवं परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय के शौचालय भी देखे एवं भविष्य की आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त शौचालय बनाने के निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से बच्चों के नामांकन, रिजल्ट, दैनिक दिनचर्या, स्टाफ आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर मतगणना के लिए व्यवस्थाओं का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष, स्ट्रोंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था आदि संबंधी बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा कर विचार विमर्श किया। उन्होंने विद्यालय को निरंतर स्वच्छ बनाए रखने एवं सरकार की मंशा अनुरूप बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और साथ ही सभी फाइलों, पत्रावलियों आदि को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन की समीक्षा पर दिए निर्देश

कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राहुल जैन की सह अध्यक्षता में हुई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सह नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता शिवदयाल मीना समस्त अधिशाषी अभियन्ता, सहायक व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे। जिला कलक्टर की ओर से सभी स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच व निगरानी करने, तय समय सीमा में अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर बाधाओं को दूर कर जिले की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय बना 70 प्रतिशत से अधिक कवरेज वाले घरों में तथा स्कूल व आंगनबाड़ी में शीघ्रता से जल संबंध कार्रवाई करने की बात कही। सीईओ जैन ने सभी सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील बनाने के लिए जल संबंध कार्रवाई करने, जनता जल योजना की समस्याओं के समाधान, बकाया विद्युत संबंधों को विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र चालू कराने तथा कौशल विकास प्रशिक्षण से प्रशिक्षित प्लंबर फिटर व इलेक्ट्रीशियन को जल मित्र के रूप में चिन्हित करने के लिए विभागीय अभियंताओं को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता शिवदयाल मीना ने पावर प्वाइंट प्रदर्शन से जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जिले की प्रगति से अवगत कराया। अधिशाषी अभियंता विमल प्रकाश सिसोदिया ने बाघेरी वृहद परियोजना की प्रगति से अवगत कराया। जिला सहयोग इकाई शंभू बागौरा ने जिले में संचालित सहायक गतिविधियों की प्रगति पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित करी। इस दौरान अधिशाषी अभियंता विमल प्रकाश, गंगाराम मौर्य, लखन मीणा, लोकेश सैनी सहायक अभियंता देवी सिंह चौधरी, गुप्त सिंह, देव कुमार, धन्ना लाल, धर्मराज बैरवा, शिवराज मीणा, भूजल वैज्ञानिक संदीप जैन सहित समस्त कनिष्ठ अभियंता, डीपीएमयू कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version