ACB 03 https://jaivardhannews.com/district-transport-officer-arrested-for-taking-bribe/

District Transport officer arrested for taking bribe in Rajsamand

यातायात सलाहकार द्वारा परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दो दलाल सहित जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया है। राजसमंद व जयपुर आवास पर एसीबी की जांच जारी है। अन्य परिवहन निरीक्षक व कार्मिकों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।

एसीबी महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एक यातायात सलाहकार ने एसीबी में शिकायत दी कि उसके माध्यम से जिन जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किए गए, उनके प्रति लाइसेंस 1750 रुपए कमीशन मांगा जा रहा है। पहले 1150 रुपए कमीशन ही लिया जाता था। इस कारण परिवहन विभाग द्वारा 15 फरवरी के बाद उसके माध्यम से पे्रषित कोई लाइसेंस नहीं दिए गए। बताया कि जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा द्वारा दो माह तक बनाए लाइसेंस के कमीशन के रूप में 2 लाख 61 हजार रुपए दलाल वजेराम गुर्जर के माध्यम से मांगे जा रहे थे। इस शिकायत का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया, जिसमें मामला सही पाया गया। इस पर उप महानिरीक्षक उदयपुर राजेंद्र प्रसाद गोयल, एसपी राजीव पचार, उप निरीक्षक अनूपसिंह व हरीशचंद्र द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल प्राइवेट व्यक्ति वजेराम व तरुण कुमार के साथ जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया।

आवास पर तलाशी व जांच जारी

एसीबी की टीम द्वारा परिवहन अधिकारी सोढ़ा के सिविल लाइन राजसमंद स्थित आवास एवं जयपुर स्थित आवास पर भी तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा लाइसेंस व अन्य कई दस्तावेज जब्त किए हैं। अतिरिक्त रिश्वत राशि को लेकर जांच की जा रही है।

स्थानान्तरण पर डीटीओ ले आए स्थगन

जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा का कुछ माह पहले राजसमंद से जयपुर तबादला हो गया। इस पर सरकार के स्थानान्तरण आदेश पर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश जारी करवा दिया। तब सोढ़ा ने फिर राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय में ज्वाइन कर लिया। सोढ़ा राजसमंद में दूसरी बार परिवहन अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए।

आप भी करें शिकायत

सरकारी विभागों में कोई अधिकारी, कर्मचारी अगर किसी कार्य करने के बदले रिश्वत राशि की मांग करें, तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल 94135-02834 पर मैसेज या कॉल कियाजा सकता है। एसीबी द्वारा तत्काल रिश्वत लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

ACB 02 https://jaivardhannews.com/district-transport-officer-arrested-for-taking-bribe/