राजसमंद। केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मेवाड़ मदद फाउंडेशन राजसमंद द्वारा आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना महामारी में रक्त की कमी को दूर करने के रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 25 यूनिट रक्तदान हुआ। साथ ही जिला चिकित्सालय सहित जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए मिथाईलीन ब्लू के 1000 इंजेक्शन देने का संकल्प लिया।
इसके अंतर्गत 200 इंजेक्शन आरके हॉस्पिटल के पीएमओ ललित पुरोहित को दिए।जनाना एवं बाल चिकित्सालय में दूध, बिस्किट एवं फल वितरण किए।साथ ही आरके चिकित्सालय के बाहर दुकानदारों व आम जनों में मास्क वितरण का किए। इस दौरान विधायका दीप्ति माहेश्वरी, मेवाड़ मदद फाउंडेशन के कुलदीप सिंह गौड़, कैलाश निष्कलंक, पूर्व सभापति सुरेशचंद्र पालीवाल, मोहन कुमावत मेवाड़, गौतम शर्मा, मनोज लोढा, पूजा गुर्जर, रेखा जांगिड़, तरुण पंचोली, जयेश शर्मा, हीरालाल तेली, दिनेश कुमावत आदि मौजूद थे।