Jaivardhan News

आरसीए अध्यक्ष रह चुके डॉ. सीपी जोशी अब बने राजसमंद क्रिकेट एसोएिशन जिलाध्यक्ष

cp joshi 1 https://jaivardhannews.com/dr-cp-joshi-became-rajsamand-district-president-for-the-fourth-time/

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी रविवार को राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। डॉ. जोशी पहले भी तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं और अब चौथी बार अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को भी राजसमंद में जिला क्रिकेट एसोसिएशन में दोबारा कोषाध्यक्ष चुना गया है।

राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के तहत रविवार को साधारण सभा की बैठक मेवाड क्लब के साउथ पवेलियन में हुई। चुनाव में गिरिराज सनाढ्य सचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील तापडिया को चुना गया। जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 4 सह सचिव, आयोजन सचिव, मीडिया सचिव और चार सदस्यों को चुना गया।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पहली बार 2009 में दूसरी बार 2013 में, तीसरी बार 2017 में और चौथी बार 2021 में चौथी बार राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष बने। वैभव गहलोत को दूसरी बार राजसमंद से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। 2017 में राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदीप पालीवाल का निधन हो जाने के बाद वैभव गहलोत को कोषाध्यक्ष चुना गया था।

वैभव गहलोत ने बताया कि प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आरसीए जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में खुद के स्टेडियम का निर्माण करवाने जा रहा है, जिससे प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाड़ियों को मुहैया हो पाएगी। गहलोत ने बताया कि राजसमंद में क्रिकेट सुविधाओं में विस्तार के लिए जल्द ही नए इक्विपमेंट्स मुहैया कराई जाएंगे। जिले में एक नई क्रिकेट एकेडमी भी जल्द ही खोली जाएगी।

Exit mobile version