Site icon Jaivardhan News

मचीन्द में राणा चौराहा से राणा पूंजा मेला ग्राउंड तक का होगा कायाकल्प, चार करोड़ खर्च होंगे

01 123 https://jaivardhannews.com/dr-cp-joshi-laid-the-foundation-stone-of-the-roads-connected-with-the-virtual-program/

राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली
स्वतंत्र पत्रकार, सेमा

मचीन्द ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों का डॉ. सीपी जोशी ने वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर शीलान्यास किया। यहां प्रताप से जुड़े स्थलों के कार्यो के लिए चार करोड़ खर्च होंगे।

यह कल्पना थी नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी की, जो अब जल्द ही साकार होने जा रही है। डीएमएफटी योजना के तहत प्रथम चरण में राणा पूंजा स्मारक से राणा चोरा तक प्रथम चरण में सड़क बनाने एवं राणा पूंजा स्मारक स्थल से पुराने महल तक 1500 मीटर सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए 1 करोड़ 76.28 लाख रुपए और टीएड के अंतर्गत 1 करोड़ 6.50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। साथ ही मनरेगा योजना के तहत 50 लाख रुपए से विभिन्न कार्य होंगे। अब तक राणा चौरा तक पहुंचने के लिए न तो कोई रास्ता है और न ही आमजन का जाना ही वहां संभव है।

सीपी जोशी व मंत्रियों ने किया शिलान्यास
मचींद में राणा चौरा तक सड़कों का निर्माण वन विभाग द्वारा कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम की वर्चुअल अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने की। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे, जबकि विशिष्ट अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामनिया थे। प्रारंभिक जिला परिषद एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि उपवन संरक्षक फतेहसिंह राठौड़ ने विकास कार्यों की रूपरेखा बताई।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में कलक्टर अरविंद पोसवाल, सरपंच अम्बा कुमारी मीणा, रमेश सोनी, उप सरपंच पंकज सोनी, प्रधान भैरूलाल वीरवाल, उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, आदिवासी समाज वनावल चौखला अध्यक्ष तखतमल गमेती, लक्ष्मीलाल सोनी, समाजसेवी शांतिलाल जैन, पूर्व उप प्रधान धर्मनारायण पुरोहित, मांगीलाल पालीवाल, अनिता दैया, विकास अधिकारी नीता पारीख, खमनोर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version