नामांकन के बाद डॉ. सीपी जोशी ने शुरू किया सघन जनसंपर्क, 7 गारंटियां बता मांगे वोट

ByParmeshwar Singh Chundawat

Nov 8, 2023 #ashok gehlot in nathdwara, #c p joshi, #congress nathdwara candidate cp joshi, #cp joshi, #cp joshi news, #cp joshi rajasthan, #cp joshi statement, #Dr CP Joshi, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #joshi, #live rajsamand, #mewar news, #Nathdwara, #nathdwara assembly, #nathdwara assembly seat, #Nathdwara news, #nathdwara polls 2018, #nathdwara polls survey, #nathdwara rajasthan, #nathdwara vidhan sabha, #nathdwara vidhansabha, #om birla visit nathdwara, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajasthan police, #rajasthan speaker cp joshi, #rajsamand news, #sharad anantrao joshi, #udaipur news, #डॉ. सीपी जोशी, #नाथद्वारा चुनाव नतीजे, #नाथद्वारा सीट का इतिहास, #नाथद्वारा सीट से कौन जीता, #मेवाड़, #राजस्थान चुनाव, #राजस्थान चुनाव 2023, #राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, #राजस्थान समाचार, #राम मंदिर पर सीपी जोशी, #विश्वराज सिंह मेवाड़, #सी.पी. जोशी, #सीपी जोशी, #सीपी जोशी का जन्मदिन, #सीपी जोशी कांग्रेस, #सीपी जोशी कौन की सीट से विधायक हैं, #सीपी जोशी जाति, #सीपी जोशी बने विधानसभा अध्यक्ष
photo 6224248979273660818 y https://jaivardhannews.com/dr-cp-joshi-news-nathdwara/

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी एक्टिव मोड पर है, बीजेपी हाे या कांग्रेस सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उन्हें अपने पक्ष में करने के प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच नाथद्वारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. सीपी जोशी ने भी बुधवार को जनसपंर्क शुरू कर दिया। दुसरी तरफ बीजेपी के प्रत्याशी विश्वराजसिंह मेवाड़ द्वारा भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थन में जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने बुधवार को जनसपंर्क के दौरान नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की शिशवी, वाजुन्दा, रामपुरिया, नेगडिया, रठूजणा, गूडली, मजेरा, कोटड़ी, बेरण, बारवा, कालीवास, कमली का गुड़ा, कोलर, बरवालीया, बिलोता में मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने समर्थन मे वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने ढोल-मदांल, फूल-माला, इकलाई से डॉ. जोशी का स्वागत किया।

photo 6224248979273660817 y https://jaivardhannews.com/dr-cp-joshi-news-nathdwara/

डॉ. जोशी ने सभी क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 7 गारंटियों की घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर गृहलक्ष्मी गारंटी योजना में परिवार की महिला मुखिया को साल में 10000 रूपए मिलेंगे। पशु पालकों से 2 रूपए किलो गोबर की खरीद की जाएगी। सरकारी कॉलेज के पहले साल के स्टूडेंट्स को लैपटॉप/टेबलेट फ्री,15 लाख का आपदा राहत फ्री बीमा की गारंटी व हर स्टूडेंट को अंग्रेज़ी मीडियम शिक्षा की गारंटी, प्रदेश के 1.04 करोड़ परिवारों के लिए 500 रू में सिलेंडर, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाने की घोषणा शामिल है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की इन लाभकारी योजनाओं काे देखकर कांग्रेस में अधिक से अधिक वोट की अपील की। जनसभा में शिशवी, वाजुन्दा, रामपुरिया, नेगडिया, रठूजणा, गूडली, मजेरा, कोटड़ी, बेरण, बारवा, कालीवास, कमली का गुड़ा, कोलर, बरवालीया, बिलोता के कई ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे।