मेट्रो सिटी की तर्ज पर राजसमंद शहर के सुदृढीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने बड़ी सौगात दी है। डॉ. जोशी के प्रयासों से राज्य सरकार ने साढ़े तीन करोड़ का विशेष बजट जारी किया है। इससे नगरपरिषद के जरिये समग्र विकास होगा, जिससे जल्द ही राजसमंद शहर की तस्वीर ही बदल जाएगी। बजट स्वीकृत होने के साथ ही स्वायत शासन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नगरपरिषद राजसमंद के सभापति अशोक टांक ने बताया कि राजसमंद शहर में लंबे से क्षतिग्रस्त 36 सडक़ों का बड़े शहरों की तर्ज पर नवीनीकरण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज में बजट जारी किया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 करोड़ 32 लाख 59 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसके तहत जल्द ही टेंडर जारी करते हुए सडक़ों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देना ही ध्येय
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि बडे शहरों की तर्ज पर राजसमंद शहर की सडक़ें भी चकाचक हो जाएगी, जिससे आमजन का आवागमन सुगम हो जाएगा। आने वाले दिनों में राजसमंद शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक राजसमंद की अच्छी छवि लेकर जाए। इसी ध्येय से राज्य सरकार द्वारा यह विशेष पैकेज बजट जारी किया है।
ये है प्रमुख सडक़ें, जिनका होगा कायाकल्प
- राजनगर फव्वारा चौक से कांकरोली मुखर्जी चौराहा तक
- जलचक्की से सलूस रोड
- कुमावत समाज के नोहरे से भीलवाड़ा रोड तक
- 60 फीट कमलतलाई रोड से धोइंदा
- ऊपला व नीचला गाडरियावास राजनगर
- वार्ड 28- 29 में आसोटिया होते हुए हाइवे तक
- रजवाड़ी होटल से रेलवे स्टेशन तक
- सनसिटी कॉलोनी की सभी गलियों की सडक़ें
- सुन्दर कॉलोनी से श्री विहार तक
- भगवानदास मार्केट की सभी सडक़ें
- बजरंग चौराहा से मस्जिद के कोने तक
- 100 फीट रोड से राजराजेश्वर मंदिर तक
- माली समाज श्मशान से भैरूजी के मंदिर तक
- सौ फीट से खटीक समाज श्मशान तक
- कलालवाटी से रेगर मोहल्ला होते हुए सौ फीट तक
- भीलवाड़ा रोड से गौतमनगर तक बीटी पेवर पद्धति
- भीलवाड़ा रोड से आसोटिया तक
- मुखर्जी चौराहा से सनाढ्य भवन तक
- शांति कॉलोनी से चित्रांगन हस्तिनापुर
- शांति कॉलोनी में ओंकारेश्वर मंदिर से गार्डन