राजसमंद। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और आहुति को कार्यकर्ता जीवन में उतार कर देश समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करें। डॉ. मुखर्जी की पुण्य तिथि पर हमें यह प्रण लेकर पार्टी के लिए काम करना होगा। उन्होंने ने अपना संपूर्ण जीवन कश्मीर एवं अखंड भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया था, चाहे एक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान का जबरदस्त विरोध किया था और उसी आंदोलन में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था हमें उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करना होगा। यह विचार मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित आदमकद प्रतिमा के सामने भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिले के महामंत्री सुनील जोशी नेे व्यक्त किए।
जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इससे इससे पूर्व की शहर मंडल के अध्यक्ष सुभाष पालीवाल के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारी एवं नेताओंा नें मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उनका उनका स्मरण किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश पालीवाल, राजसमंद जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहट, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जवाहरलाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता सनाढ्य, शहर मंडल महामंत्री भवानी जोशी, हिम्मत मेहता, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक रांका, सुरेश पालीवाल, किसान नेता भानु पालीवाल, प्रमोद गौड़ आदि मौजूद थे।