राजसमंद में श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर, कांकरोली के 15वें पीठाधीश का पदभार गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार ने गादी तिलक के साथ ही ग्रहण कर लिया। डॉ. वागीश कुमार बतौर ट्रस्ट अध्यक्ष भी काम करेंगे।
प्रभु द्वारकाधीशजी की राजभोग झांकी के दर्शन के बाद दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर डॉ. वागीश कुमार अपने दोनों पुत्र गोस्वामी वेदांत कुमार और सिद्धांत कुमार के साथ बालकृष्णलाल महाराज की बैठकजी में आए। उन्होंने मुख्य गादी को नमन किया। यहां विधि-विधान से परंपरा अनुसार मंदिर के पुरोहित पंडित बिंदुलाल शर्मा ने मंत्रोचार किया। मंदिर मुखिया रामचंद्र सांचीहर ने डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी को गादी पर बैठाकर ज्योंही उनका गादी तिलक किया, चौक में मौजूद द्वारकेश बैण्ड ने भक्ति संगीत की स्वरलहरियां बिखेरी। बालकनी में खड़े द्वारकेश गार्ड्स ने बंदूकों से सलामी दी। सेवादार और भक्तों ने श्री द्वारकाधीश के जयकारे लगा उनके गादी तिलक की खुशी जाहिर की सभी एक-दूजे को बधाइयां देने लगे। मंदिर के सेवादार और श्रद्धालुओं ने नए पीठाधीश को दंडवत प्रणाम कर भेंट अर्पण की।
मंदिर अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने झुमकाजी (मंदिर की चाबियों का गुच्छा) ट्रस्ट अध्यक्ष को सौंपा। दोनों पुत्र वेदांत और सिद्धांत कुमार ने उन्हें दंडवत किया। इस मौके पर पीठाधीश की पत्नी (बहुजी) भी उपस्थित थीं। पीठाधीश ने अपने पिता गोस्वामी बृजेश कुमार की कमल चौक में स्थित छवि के सम्मुख दंडवत प्रणाम किया।
192 दिन बाद गादी तिलक
गत 27 फरवरी को 14वें पीठाधीश | गोस्वामी बृजेश कुमार का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था, जिसके बाद से पीठाधीश व ट्रस्ट’ अध्यक्ष का पद खाली था। जिसके बाद गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार ने गादी तिलक के साथ ही ग्रहण कर लिया।
अब तक के पीठाधीश
गोस्वामी बालकृष्णलाल प्रथम तिलकायत थे। फिर गोस्वामी द्वारकेशलाल, गिरिधरलाल. बृजभूषणलाल, गोस्वामी गिरिधर (पांचवें), बृजभूषणलाल (छठवें). विट्ठलनाथ, बृजभूषणलाल, पुरुषोत्तमलाल, गिरिधर, बालकृष्ण, द्वारकेश, बृजभूषण (13वें) और गोस्वामी बृजेश कुमार 14वें तिलकायत रहे
ये हैं 15वें पीठाधीश
नाम : डॉ. वागीश कुमार
जन्म 4 जून, 1965 ()
पिता गोस्वामी बृजेश कुमार (स्व.)शिक्षा पीएच. डी. (प्राकृतिक चिकित्सा), पीएच. डी. (साहित्य). इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंटेम्परेरी स्टडीज वॉशिंगटन डीसी (अमरीका)
परिवार : पत्नी, दो पुत्र,