Dwarkadhish : राजसमंद जिले के कांकरोली में स्थित पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में शनिवार को नाव मनोरथ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के अनुसार, प्रभु द्वारिकाधीश के सुखार्थ तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज के निर्देशन में शनिवार शाम को श्रद्धालुओं को नाव मनोरथ के अलौकिक दर्शन करवाए जाएंगे। मंदिर में नाव मनोरथ दर्शन शाम 6:30 बजे से 7 बजे के बीच खुलेंगे। दर्शनों के बाद नोका विहार का जल छोड़ा जाएगा। इस जल का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब जल छोड़ा जाता है तो श्रद्धालु उसमें स्नान करते हैं। यह नाव मनोरथ दर्शन का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है और भक्तों द्वारा इसे अत्यंत शुभ माना जाता है। Dwarkadhish mandir news
Rajsamand news : Dwarkadhish मंदिर में शनिवार को होने वाले नाव मनोरथ उत्सव में गोस्वामी परिवार भी विशेष रूप से शामिल होगा। तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज के निर्देशन में प्रभु द्वारिकाधीश को नाउका में विराजित कर लाड लड़ाया जाएगा। नाव मनोरथ के लिए मंदिर के रतन चौक परिसर में जल भरा जाएगा। इसके बाद प्रभु द्वारकाधीश की नाव उतारी जाएगी और उन्हें उसमें विराजित कर नौका विहार करवाया जाएगा। यह दृश्य अत्यंत मनमोहक होगा और श्रद्धालुओं को प्रभु के दर्शन का अवसर मिलेगा। प्रभु के नौका विहार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचेगें। दर्शनार्थियों को खेवा पद्धति से दर्शन करवाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहनों की पार्किंग मुखर्जी चौराहे पर होगी। साथ ही भक्तों के लिए मुखर्जी चौराहे से ऑटो व्यवस्था रहेगी जिससे वो मंदिर पहुंच सकेंगें। Dwarkadhish darshan