Jaivardhan News

राजसमंद के द्वारकाधीश मंदिर पीठाधीश ब्रजेश कुमार का बड़ौदा में अंतिम संस्कार

तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली, राजसमंद के पीठाधीश ब्रजेश कुमार महाराज का बड़ौदा के अस्पताल में निधन होने के बाद बड़ौदा में निज आवास पर उनकी पार्थिव देह लाई गई, जहां दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच आम लोगों के दर्शनार्थ पार्थिव देह को रखी। राजसमंद, नाथद्वारा के साथ गुजरात, मुंबई व देशभर से आए लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही पीठाधीष ब्रजेश कुमार की पार्थिव देह को बेटे गोस्वामी डाॅ. वागिश कुमार, गोस्वामी डाॅ. द्वारकेशलालजी सहित गोस्वामी परिवार के सदस्यों ने कंधा दिया। उसके बाद अर्थी को फुलों से सजे रथ में रखकर श्मषान घाट ले जाया गया, जहां गोस्वामी परिवार की परम्परानुसार ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजसमंद, बड़ौदा के साथ ही देश में सातों पीठ के गोस्वामी परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। गोस्वामी ब्रजेश कुमार के निधन पर सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान राजसमंद में श्री द्वारकाधीश मंदिर के मुख्य अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल, सहायक अधिकारी गणेश सांचीहर, कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य, एडवोकेट नीलेश पालीवाल, सलाहकार पदमेश तैलंग, सोनू, कमलेश गुर्जर, कैलाशचंद्र सेन सहित कई लोग मौजूद थे।

photo1677501850 7 https://jaivardhannews.com/dwarkadhish-temple-goswami-brajesh-kumar-death/

आखिर सूचना को छिपाया क्यों

द्वारकाधीश मंदिर के पीठाधीश ब्रजेश कुमार महाराज का निधन रविवार शाम को ही होने की सूचना मंदिर व गोस्वामी परिवार से अधिकृत सूचना आई। इसके तहत राजसमंद शहर के कई प्रबुद्धजनों ने भी निधन की बात को स्वीकार किया, मगर मंदिर प्रबंधन द्वारा ऑफिशियली सूचना नहीं होने की बात कहते हुए सूचना को छिपाया गया, जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

राजसमंद से बड़ौदा क्यों गए लोग

रविवार शाम को अगर निधन नहीं हुआ, तो राजसमंद से भी मंदिर से जुड़े तमाम अधिकारी, कार्मिक व शहर के कई प्रबुद्धजन बड़ौदा क्यों पहुंच गए। मंदिर के एक अधिकारी व कुछ कार्मिकों ने भी सोशल मीडिया पर ब्रजेश कुमार महाराज के निधन की पोस्ट डाली। हालांकि बाद में सभी ने वापस डिलिट कर दी, जबकि जयवर्द्धन न्यूज द्वारा मंदिर व गोस्वामी परिवार से जानकारी ली, जिसमें निधन की बात बताई थी।

दोपहर में कार्यकारी अधिकारी ने दी जानकारी

द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली के कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बड़ौदा से ही अधिकृत सूचना जारी की। इस तरह ढाई से तीन बजे महाराज की पार्थिव देह को आम लोगों के दर्शन के लिए रखी। फिर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।

राजसमंद कई प्रबुद्धजनों ने जताया दु:ख

ब्रजेश कुमार महाराज के निधन पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी के साथ राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ सहित कई प्रबुद्धजनों ने भी दु:ख व्यक्त किया। साथ ही इस वज्रपात को सहन करने के लिए परिजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Exit mobile version