Jaivardhan News

Dwarkadhish Temple : प्रभु द्वारिकाधीश विराजे आम्र कुंज में 1500 किलो आम का लगा भोग

Dwarkadhish Temple NEws https://jaivardhannews.com/dwarkadhish-temple-offering-of-1500-kg-mangoes/

Dwarkadhish Temple : जिला मुख्यालय स्थित श्री पुष्टीमार्गी तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार को प्रभु द्वारिकाधीश को आम्र कुंज के मनोरथ में विराजित किया गया। इस अवसर पर पूरे रतन चौक परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जिसमें आम रखकर प्रभु को भोग लगाया गया।

Rajsamand News Today : इन आकर्षक दर्शनों के लिए प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष रूप से श्रृंगारीत किया गया। वहीं पूरे रतन चौक परिसर में सखियां आम के टोकरे लेकर खड़ी रही। दर्शनों में तृतीय पीठ युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार ने प्रभु द्वारिकाधीश की आरती उतारी। वहीं गुरुवार को प्रभु द्वारिकाधीश के स्नान के लिए भोग आरती दर्शनों के बाद गोवर्धन चौक से गोस्वामी परिवार व सेवादारों द्वारा जल भरकर लाया जाएगा। जिसको शुद्ध करने के बाद शुक्रवार को प्रभु द्वारिकाधीश को स्नान करवाया जाएगा। इस बार प्रभु का स्नान पूर्णिमा की बजाय एक दिन पहले होगा और पूर्णिमा शनिवार 22 तारीख की होगी।

Exit mobile version