शिवकुमारी कल्ला ने रैंप पर कैटवॉक कर बुनकरों को प्रमोट किया।

जयपुर में हालही में एक फैशन शो के दौरान लोग हैरान रह गए, जब शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा उन्होंने प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ रैंप वाक की जिसमे उन्होंने रेड कलर की साडी पहनी थी, दरअसल ये फैशन शो जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुआ था यह शो केंद्र में हुए ‘नवेश्रीति’ के आखिरी दिन था जिसमे बुनकर के प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया गया

इस बेहतरीन शो में प्रतिभागियों ने रजवाड़ी कोटा डोरिया साड़ियां पहनकर हिस्सा लिया। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला मुख्य अतिथि थे। कल्ला ने बुनकर सेवा केंद्र जयपुर के निदेशक तपन शर्मा लिखित हैंडलूम जूट किताब का विमोचन करने के साथ ​हथकरघा बुनाई में राष्ट्रीय पुरस्कार अवॉर्डी रघुवीर सिंह बुंदेला और मो. यासीन को सम्मानित किया। रजवाड़ी कोटा डोरिया के फैशन शो में बीडी कल्ला की पत्नी शिवकुमारी कल्ला ने रैंप पर कैटवॉक कर बुनकरों के प्रोड्क्टस को प्रमोट किया।