Educational exhibition

Educational exhibition : सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजसमंद में आयोजित शैक्षणिक प्रदर्शनी ‘सृजन 2024’ का शुभारंभ शुक्रवार को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व्यास की उपस्थिति में हुआ।

Saint Pauls School Rajsamand : समारोह का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक और इकलाई द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया। इसके पश्चात, दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिए। विद्यालय प्राचार्य, फादर जॉनी मैथ्यू ने अपने स्वागत भाषण में नई शिक्षा नीति के अनुभवमूलक शिक्षा पर जोर देने की बात को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा, रचनात्मकता और कौशल प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। मुख्य अतिथि, जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने विद्यार्थियों को लगातार प्रयास करते रहने और सीखने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को असफलताओं को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Educational exhibition 02 https://jaivardhannews.com/educational-exhibition-in-saint-pauls-school/

Rajsamand news today : विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगा दिए। इन मनमोहक नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वासूनिया ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर प्रदर्शनी ‘सृजन 2024’ का भव्य शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि यह प्रदर्शनी शनिवार को भी सुबह 8:30 बजे से 1:00 बजे तक सभी शहरवासियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए खुली रहेगी। School Event

Educational exhibition 04 https://jaivardhannews.com/educational-exhibition-in-saint-pauls-school/

Author