Election 2024 : मेट्रो सिटी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस तथा दोनों शिवसेना व एनसीपी के बीच मुख्य घमासान मचा है। इस दौरान राजनेताओं की जुबान से गजब की अमृत वर्षा हो रही है, जिसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं और कुछ नेताजी के बयान हंसी का पात्र भी बन रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में कांग्रेस पर लोगों को जाति में बांटने के आरोप लगाए, तो कांग्रेस नेता सुप्रिया ने एक्स में केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का एक पुराना वीडियो शेयर कर सवाल खड़े कर दिए। इससे राजनीति गलायरे में घमासान मच गया है। पक्ष व विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और सोशल मीडिया पर एक दूजे के खिलाफ कमेंट किए जा रहे हैं।
Maharashtra Election : दरअसल नागपुर में नितिन गडकरी एक उम्मीद्वार के कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे, वहां पर जाति की राजनीति को लेकर लात मारने की बात कही। Nitin Gadkari ने कहा था कि मैं बहुत साफ हूं, किसी से डरता नहीं हूं। मैं जाति की बात नहीं करता, बल्कि काम की बात करता हूं। काम की बात करके जनता के बीच जाता हूं। वरना आजकल कई नेता जातिगत भाषण देते हैं, मगर मैं उनके पक्ष में नहीं हूं। साथ ही बोले कि जो मेरे सामने जाति की बात करता है, मैं उसे लात मार भगा दूंगा। यह वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने एक्स के जरिए साझा किया, जिस पर पक्ष व विपक्ष द्वारा क्रिया व प्रतिक्रिया दी जा रही है। यह वीडियो पुराना है, लेकिन हाल ही PM Narendra Modi का भाषण जाति पर होने से सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर एक तो भाजपा के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी स्पष्ट तौर पर जातिवाद के खिलाफ बोल रहे हैं और वहीं प्रधानमंत्री जातिवाद की बातें खुलकर रहे हैं। कांग्रेस ने इस वीडियाे को एक्स पर वायरल कर कई सवाल खड़े कर दिए, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है।
प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में बोलते हैं कि ये लोग यानि विपक्ष मुझे तो दिन रात गालिया देते हैं। अब हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा और कोई गुनाह नहीं है, हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए गालियां दे रहे हैं। मोदी खुद को भी ओबीसी का बता रहे हैं। हालांकि जब पीएम मोदी जन्मे थे, तब इनकी जाति ओबीसी में नहीं आती थी। बाद में गुजरात सरकार ने मोदी जाति को ओबीसी में डाला है। एक अन्य उद्बोधन में मोदी कहते हैं कि मेरी जाति तो इतनी छोटी है है कि गांव में एक आध घर भी नहीं होता है, मेरी जाति तो इतनी छोटी है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर नीतिन गडरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या कह रहे हैं गडकरी जी… जो जात की बात करेगा, उसे लात मारेंगे। आखिर विधानसभा चुनाव के दौरान इस बयान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, तो पक्ष व विपक्ष के अलावा अन्य लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, कमेंट करके जरूर बताएं। Congress
मोदी ने रैली में कांग्रेस पर उठाए थे सवाल
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की एक रैली में इंडिया गठबंधन व कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस तो ओबीसी की जातियों के खिलाफ है, जो लोगों को जातियाें में बांटना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अलग अलग जाति के लोग आपस में झगड़े, जिससे वोट बिखर जाए और कांग्रेस के लिए सरकार में आने का रास्ता बन जाए। इसलिए यह कांग्रेस की साजिश है। मोदी ने बुरड़, वाल्मीकि, केकारी, खटीक, मोची आदि जातियों के नाम लेकर कांग्रेस पर लड़ाने के आरोप लगाए।
Election Speech : हरियाणा में कांग्रेस नेता की जुबान फिसली
Election Speech : चुनावी माहौल में कई नेताओं की जुबान फिसल रही है। हरियाणा के फतेहाबाद में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार निशान सिंह की जुबान फिसली है। सरदार निशान सिंह ने चुनाव सभा में कहा कि ज्यादा से ज्यादा विधायक बनाएं, ताकि नरेंद्र मोदी हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकें। वही विकास की गंगा बहे, जो पिछले 10 सालों तक बही। फिर जब गलती का अहसास करवाया गया तो बात को संभालते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनें और विकास की वही गंगा बहनी चाहिए जो उन्होंने 10 साल पहले बहाई थी।