Site icon Jaivardhan News

Election : वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र मेें कार्यवाही : 79 लाख रुपए से ज्यादा की शराब व नकदी जब्त

1 1 https://jaivardhannews.com/election-proceedings-in-vallabhnagar-and-dhariyavad-assembly-by-elections-liquor-and-cash-worth-more-than-rs-79-lakh-seized/

उदयपुर में विधानसभा उप चुनाव में निर्वाचन (election department) विभाग के निर्देश पर संंबंधित विभागों ने कार्यवाही करते हुए 79 लाख रुपए की शराब एवं नकदी जब्त की। उप चुनाव के घोषणा के बाद निर्वाचन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। प्रदेश की 2 विधानसभाओं में उप चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने 79 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के वल्लभनगर और धरियावद में चुनावी घोषणा से 21 अक्टूबर तक 79 लाख 29 हजार 365 रुपए मूल्य विभिन्न अवैध सामग्री जब्त की हैं।

गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 29 लाख 62 हजार 1 रुपए की अवैध राशि, 34 लाख 58 हजार 614 रुपए मूल्य की अवैध शराब, 2 लाख 4 हजार 950 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 13 लाख 3 हजार 8 सौ रुपए से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version