Election Rajasthan : प्रदेश में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इसके तहत कुल 69.29% मतदान हुआ है। खींवसर विधानसभा में सबसे अधिक 75.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम वोटिंग दौसा विधानसभा में 62.10 प्रतिशत हुई। रामगढ़ विधानसभा में 75.27%, झुंझुनूं में 65.80%, देवली-उनियारा में 65.10%, सलूंबर में 67.01% एवं चौरासी विधानसभा में 74.10% मतदान हुआ। मतदान के दौरान कुछ बूथ पर विवाद, हंगामा भी हुआ और कुछ जगह पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा भी। कुछ जगह मतदान मशीने खराब होने से बाधित भी हुए, मगर फिर भी दिनभर व्यवस्थित तरीके से मतदान हुआ। सभी बूथ पर स्पेशल पुलिस जाब्ता तैनात रहा। समरावता में देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी अमित चौधरी के थप्पड़ मार दिया, जो पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय रहा। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हाथापाई भी हुई। नरेश मीणा पर जबरन बूथ में घुसने का आरोप है। वहीं नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है। इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे। इसी बात का विरोध उन्होंने किया था।
Voting in rajasthan : झुंझुनूं जिले के कलां गांव में फर्जी वोटिंग के विवाद में मारपीट हो गई। दावा है कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति संभाली। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने प्रशासन पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन और पुलिस मिली हुई है। बूथ कैप्चर किया, वोट डालने नहीं दिए गए। खींवसर विधानसभा के कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूलाल घांची (68) को हार्टअटैक आ गया। बूथ पर मौजूद पुलिस के जवान अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। पांच सीट खींवसर, सलूंबर,चौरासी, देवली-उनियारा और झुंझुनूं सीट पर कांटे की टक्कर है। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा जैसे राजनीतिक दिग्गजों की भी सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। क्योंकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई चुनावी मैदान में हैं। इनमें देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा।
Rajasthan Police : मतदान केंद्र पर भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा
Rajasthan Police : अलवर रामगढ़ के बेरेबास में वोटिंग के दौरान बूथ के पास लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान पथराव की भी बात सामने आई है। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान भी दिखाई दे रहे हैं। अलवर की रामगढ़ विधानसभा के गोहा गांव के बूथ नंबर 90 पर एक युवक फर्जी मतदान करने जा रहा था। गेट पर सीआईएसएफ के जवानों ने शक के आधार पर उसे रोक लिया। दस्तावेज देखे तो युवक हाथ-पैर जोड़ने लगा। बोला- माफ कर दो गलती हो गई। उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजिद खान ने आरोप लगाया कि युवक भाजपा कार्यकर्ता है। कुछ लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं। मिलीभगत से वोटिंग हो रही है।
BJP or Congress : प्रत्याशी नरेश मीणा बैठे, सहमित के बाद मतदान
देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता गांव के मतदान केंद्र नंबर 183 पर दोपहर 3.38 बजे से मतदान शुरू हुआ। वोट डालने केंद्र पर लंबी कतार लग गई। पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों से मतदान करने का आग्रह किया। ग्रामीणों की मांग अभी भी जारी है। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं।
लगातार तीसरी बार भी पूरे गांव ने नहीं दिया वोट
दौसा विधानसभा क्षेत्र के बीघावास गांव गांव के लोगों ने लगातार तीसरी बार भी मतदान नहीं किया। पंचायत परिसीमन में ग्राम पंचायत बदलने के विरोध के चलते यहां के ग्रामीणों ने पिछले लोकसभा और विधानसभा के बाद अब उपचुनाव का भी बहिष्कार किया। यहां 909 मतदाता हैं, जिनमें से मूंडली की ढाणी के लोगों ने महज 17 वोट डाले, जबकि बीघावास के लोगों ने पूर्ण बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
राजेंद्र गुढ़ा का आरोप- बूथ कैप्चरिंग किया
निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा बूथ के केप्चर होने के आरोप लगाए। उन्होंने प्रशासन पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस मिली हुई है। बूथ कैप्चर कर रखा है, वोट डालने नहीं दिए जा रहे है। गुढ़ा ने कहा- उनके एजेंट को धमकाया जा रहा है, मारपीट की जा रही है। खुलेआम दबंगई हो रही है। मशीन का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। या तो चुनाव निष्पक्ष कराए, नहीं तो दोबारा वोटिंग करवाई जाएगी।
जाट समाज ने नरेश मीणा के विरुद्ध किया प्रदर्शन
टोंक जिले के लाखोलाई गांव में जाट समाज के लोगों निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। लोगों ने नरेश मीणा की तस्वीर छपी टी-शर्ट जलाई और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह से हाथ उठाना गलत है। उन पर कोई भी कार्रवाई होती तो प्रशासन करता। ऐसे हाथ नहीं उठाना चाहिए था। जाट समाज इसका विरोध करता है।
धमकाकर वोट डलवाया, इसलिए जवाब दिया : नरेश मीणा
नरेश मीणा ने कहा- मैं चार घंटे से इस गांव में बैठा हूं। सुबह 7 बजे से इस गांव ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। गांव से उनियारा उपखंड 15 किलोमीटर पड़ता है। इनको उनियारा से हटाकर देवली उपखंड में जोड़ दिया जो यहां से 95 किलोमीटर दूर है। आम आदमी को रोज सरकारी काम पड़ता है। 95 किलोमीटर आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। लोग कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे। कलेक्टर यहां आ नहीं रहे। एक एसडीएम को यहां लगा रखा है। एसडीएम ने गांव की आंगनबाड़ी कर्मचारी और टीचर को धमकाया कि तुम्हारी नौकरी को खा जाएंगे, वोट डालो। इनसे जबरदस्ती वोट डलवाया तो जनता में आक्रोश हुआ। जब किसी ने हमारी नहीं सुनी तो इस मार्ग के अलावा हमें कुछ दिखा नहीं। जिसके दम पर हमने एसडीएम को हमारा जवाब दिया है।
Rajasthan Election : कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर लगाए आरोप
Rajasthan Election : विधानसभा उप चुनाव को लेकर खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को आरएलपी की बी टीम बताते हुए हमला करने के प्रयास का आरोप लगाया है। रतन चौधरी ने कहा कि डांगा के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उधर, बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने खरवेड़ा स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान के बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। क्षेत्र में रात के समय जमकर शराब बांटी गई और सरकारी मशीनरी ने कोई कार्रवाई तक नहीं की।