01 9 https://jaivardhannews.com/electric-showroom-aag/
02 3 https://jaivardhannews.com/electric-showroom-aag/
परेश पंड्या,
नाथद्वारा

नाथद्वारा शहर के तहसील रोड पर स्थित राधिका लाइट शोरू में आग लगने से करीब 15 लाख रुपए के इलेक्ट्रोनिक उपकरण जल गए। रात करीब साढ़े दस बजे आग लगी, जिसकी सूचना पर नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पालिकाध्यक्ष मनीष राठी सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई। अगर जल्द ही आग काबू में नहीं होती, बड़ा हादसा होने का खतरा था। प्रथम दृष्टया विद्युत लाइन में शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगना सामने आया है।


बताया कि बल्लो की भागल निवासी गजेन्द्रसिंह के नाथद्वारा में तहसील रोड पर राधिका लाइट नामक बड़ा शोरूम है। प्लाईवुड टीन से बने शोरूम में विद्युत लाइन में शोर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग की सूचना पर के बाद नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, योगेश शर्मा सहित कई पार्षद, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, कार्मिक भी मौके पर पहुंच गए। फायर प्रभारी मुकेश मेनारिया के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। रात करीब साढ़े बारह से एक बजे तक आग नियंत्रित हो पाई। आग लगने के बाद धुआं निकलने के लिए वेंटीलेशन नहीं होने की वजह से आग बुझाने में काफी समय लग गया। इस दौरान फायर प्रभारी मुकेश मेनारिया, वृजेश गहलोत, चेतन मीणा, गोविंद गायरी, संदीप गहलोत, अजय चंदेल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।