Electric Sock young man dead : राजसमंद में अजमेर विद्युत वितरण निगम के लाइनमैन से लेकर अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक डाककर्मी की करंट के चलते दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गजपुर में अस्पताल के बाहर राजसमंद- कुंभलगढ़ रोड जाम कर दिया। लापरवाह लाइनमैन व अधिकारी को सस्पेंड करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए हैं। फिलहाल शव केलवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में है, जबकि घर व गांव में कोहराम के हालात बन गए हैं। हादसे के बाद विद्युत निगम के कार्मिक आनन फानन में तार उठाकर ले गए, जिससे ग्रामीण ज्यादा आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। फिलहाल Rajsamand police के केलवाड़ा थाने में रिपोर्ट नहीं दी है, मगर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
Rajsamand Police : भवानी की भागल (कोयल) निवासी महेश कुमार ठाकर (शर्मा) (32) पुत्र स्व. शांतिलाल शर्मा सुबह उसके चतराजी का गुड़ा के पास स्थित खेत पर गया, जहां खेत में पड़े बिजली के पोल व तार के स्पर्श करने से करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। खेत में लंबे समय से पोल व तार पड़ा हुआ था, जिसकी कई बार निगम में शिकायत की और पहले बिजली आपूर्ति बंद भी कर दी गई, मगर पोल व तार नहीं हटवाया। सुबह महेश कुमार शर्मा जब खेत पर गया, तो उन्होंने सोचा कि बिजली आपूर्ति बंद है, तो जैसे ही तार को पकड़ा, वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर कई लोग एकत्रित हो गए और तत्काल उन्हें केलवाड़ा स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृ़त घोषित कर दिया गया। करंट से झुलसने की सूचना पर विद्युत निगम द्वारा बिजली बंद की गई और बाद में निगम के कार्मिक मौके पर पहुंचे और खेत पर में पड़े तार को उठा ले गए। घटना के बाद विद्युत निगम के कार्मिकों द्वारा जल्दबाजी दिखाने और पहले कई बार शिकायत करने के बाद भीर नहीं उठाने और बिजली आपूर्ति चालू करने को लेकर गंभीर लापरवाही माना। इस कारण गांव के लोगों ने गजपुर में रोड जाम कर दिया। रोड पर मोटरसाइकिलें खड़ी कर दी और कांटे डाल दिए हैं तथा लोग अजमेर विद्युत विरतण निगम के कार्मिक व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
AVVNL Rajsamand : पत्नी व बच्चे हो गए बेसहारा
AVVNL Rajsamand : गजपुर के धीरज जोशी ने बताया कि महेश कुमार शर्मा के पिता का पहले ही निधन हो चुका था, जो अभी डाकघर में डाककर्मी की नौकरी थी। परिवार में पत्नी रीना जोशी तथा 1 साल का कियांस बेटा व 9 वर्ष की यशस्वी बेटी है। ऐसे में अब पत्नी व बच्चे बेसहारा हो गए हैं। बताया कि छोटा भाई किरण शर्मा है, मगर परिवार के पालन पोषण का सारा दाराेमदार महेश कुमार शर्मा के कंधों पर ही था। हालांकि छोटा भाई गांव में दुकान चलाता है। घर में महेश की मां है लेकिन वो भी बीमारी से ग्रस्त है। इसके अलावा महेश का एक छोटा भाई है जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि इस घर में कमाने वाला महेश ही था। महेश की ही कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था। पति की मौत के बाद पत्नी रीना का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
बिजली तंत्र की व्यवस्था पर उठे सवाल, जिम्मेदार कौन ?
तार टूटा होने की विद्युत निगम में शिकायत के बाद बिजली बंद करना और फिर से चालू कैसे कर दी गई। जब खेत में पोल व बिजली का तार पड़ा हुआ है। क्योंकि तार टूटने पर पहले निगम द्वारा बिजली बंद कर रखी थी, जिससे महेश ने बिजली बंद होना समझकर तार को हाथ से पकड़ा तो करंट से झुलस गया। इसको लेकर निगम के लाइनमैन से लेकर कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता तक की भूमिका सवालों के घेरे में है। सवाल उठ रहा है कि जब बिजली बंद कर दी गई थी, तो फिर तार को हटाने या उठाने की बजाय बिजली आपूर्ति क्यों चालू की गई। इस तरह निगम की लापरवाही खुलकर सामने आ गई।
Protest Villagers : नारेबाजी कर जताया रोष
गजपुर के प्रताप सर्कल पर पहुंचे जहां पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। विद्युत निगम के प्रति काफी नाराज दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निगम में कार्मिक हो या ठेकेदार के कर्मचारी, सभी काफी लापरवाह है और ऑनलाइन शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान किए बगैर ही जबरन शिकायत को निस्तारित कर दिया जाता है।
Accident : पत्नी व मां का रो रोकर बुरा हाल
करंट लगने से महेश कुमार की मौत के बाद पत्नी रीना का रो रोककर बुरा हाल है। जिसने भी घटना के बारे में सुना स्तब्ध रह गया। पति के विलाप में पत्नी के आसं सूख गए। वृद्ध व बीमारग्रस्त मां भी जवान बेटे की मौत से हैरान है। घटना के बाद महेश के घर में लोग पहुंचते रहे और परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। मगर पत्नी के आसूं नहीं थम रहे थे। इसी तरह महेश की मां का भी रो रोकर बुरा हाल है। मां के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी बेटे तू कहां चला गया।
electric current accident : ग्रामीणों का प्रदर्शन
electric current accident : करंट लगने से युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजसमंद कुंभलगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से बिजली तार टूटा पड़ा था शिकायत करने के बावजूद भी निगम ने तार को पोल से नहीं बांधा। निगम के कर्मचारियों ने तार को पोल के बांधने के बजाय उस खेत की बिजली बंद कर दी। इस कारण वहां पर तार ऐसे ही पड़ा था। सुबह महेश तार को खेत के साइड में करने पहुंचा तो उसकी करंट से तड़प तड़प कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर बिजली निगम के खिलाफ कार्यवाही करने और परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए है।