Site icon Jaivardhan News

बारिश से बंद हुई बिजली, दुरूस्त करने पहुंचे लाइनमैन और जेइएन के साथ मारपीट, आरोपी फरार

01 115 https://jaivardhannews.com/electricity-stopped-due-to-rain-assaulted-with-lineman-and-jen-who-came-to-fix-it-accused-absconded/

बारिश होने से लाइन में फाल्ट आया तो बिजली बंद हो गई। बिजली सुचारू करने गए लाइनमैन और जेइएन के साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान लाइनमैन का सिर फट गया। मारपीट करने वाले लोग वहां से फरार हो गए।

राजस्थान के जोधपुर जिले के शहर के महामंदिर इलाके गांधीपुरा बीजेएस गली नंबर 5 में रात को डिस्कॉम कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद जेइएन से मारपीट की गई। मारपीट में दो लाइनमैन के सिर फट गए। सिर पर किसी चीज से वार किया गया, इस बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। बाद में विरोध एवं मारपीट करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने डिस्कॉम कर्मियों को शीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार करने का आश्वसन दिया तब जाकर लाइट चालू की गई।

महामंदिर थाने के एएसआई रमेश ने बताया कि गुरूवार रात को बारिश होने पर महामंदिर बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 5 गांधीपुरा में फीडर में फाल्ट हो गया। इस पर जेइएन अरूण कुमार, लाइनमैन विक्रम एवं विशाल आदि वहां पहुंचे। डिस्कॉम कर्मी लाइन को दुरूस्त कर रहे थे तब क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार बर्गी, कालू आदि विरोध जताने के साथ इनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई करने लगे। मारपीट के समय इन लोगों ने विक्रम और विशाल के सिर पर चोट मारी। जिससे दोनों के गंभीर चोट आई। खून रिसने पर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पर महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग वहां पहुंचे। तब तक बदमाश भाग निकले। जेइएन अरूण कुमार की तरफ से राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का केस दर्ज करवाया गया। इस घटना से क्षुब्ध होकर डिस्कॉम कार्मिकों ने एक बार काम को रोक दिया और लाइट चालू नहीं की। पुलिस ने हमलावरों को पकडऩे का आश्वासन दिया तब जाकर क्षेत्र में बिजली को चालू किया गया। हमलावर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे है।

Exit mobile version